सुरों की शाम : सलमान अली के जादू से गूंज उठा सूरजकुंड दिवाली मेला
सलमान अली की प्रस्तुति ने बांधा समां
हरियाणा के युवा और प्रतिभाशाली गायक सलमान अली ने जैसे ही मंच संभाला, पूरे सूरजकुंड परिसर में संगीत की लहर दौड़ गई। उन्होंने अपने एकल प्रदर्शन में 'मेरे रश्के कमर', 'तेरी दीवानी', 'मुस्कुराने की वजह तुम हो', 'चेहरा है या चांद कोई' और 'तेरे मस्त मस्त दो नैन' जैसे गीतों से दर्शकों को भावनाओं और उत्साह के सागर में डुबो दिया।
भीड़ का जोश तब चरम पर पहुंच गया जब उन्होंने 'सुनो गौर से दुनिया वालों' गाया। इस देशभक्ति गीत के दौरान दर्शकों ने मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर ऐसा दृश्य रचा, जिसने माहौल को एकता और गर्व से भर दिया।
हर वर्ग के दर्शकों को भाया संगीत
सलमान अली ने अपनी आवाज के जादू से ना केवल युवाओं, बल्कि हर आयु वर्ग के दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। 'छैंया छैंया', 'आवारा दबंग' और 'अरिजीत सिंह मेडले' जैसी ऊर्जावान प्रस्तुतियों से उन्होंने मंच को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रस्तुत पंजाबी और न्यू मिक्स मेडले ने संपूर्ण सांस्कृतिक संध्या को यादगार बना दिया।