गुरुग्राम में MLA तंवर के गांव के पास पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, घायल अवस्था में दो शार्प शूटर गिरफ्तार
Gurugram encounter: गुरुग्राम पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार तड़के मुठभेड़ हुई, जिसमें दो शार्प शूटरों को पुलिस ने घायल अवस्था में पकड़ लिया। यह एनकाउंटर सोहना क्षेत्र के भाजपा विधायक तेजपाल तंवर के गांव रामगढ़ के पास हुआ।
गुरुग्राम पुलिस की सेक्टर-39 और सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच को देर रात सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध शार्प शूटर सेक्टर 63 के पास मैदावास गांव के इलाके में घूम रहे हैं। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की। करीब रात 2 बजे, जब पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी। इसके बाद उन्हें काबू में लेकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि दोनों बदमाश पंजाब के अमृतसर जिले के निवासी हैं, जिनकी पहचान सुखनजीत उर्फ गंजा और सुमित शर्मा (उम्र लगभग 25 वर्ष) के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, बदमाशों ने पुलिस पर 7 राउंड फायरिंग की, जबकि पुलिस ने 4 राउंड में जवाब दिया। आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि इलाज के बाद दोनों से पूछताछ की जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि वे गुरुग्राम में किस बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे।