गुरुग्राम में MLA तंवर के गांव के पास पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, घायल अवस्था में दो शार्प शूटर गिरफ्तार
Gurugram encounter: गुरुग्राम में रविवार सुबह सुबह पुलिस और बदमाशों में एनकाउंटर हुआ है। पुलिस ने एनकाउंटर में दो बदमाशों को धर दबोचा है। एनकाउंटर सोहना से दूसरी बार बने भाजपा विधायक तेजपाल तंवर के गांव रामगढ के पास देर रात उस समय हुआ जब गुरुग्राम पुलिस की सेक्टर 39 और सेक्टर 40 क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली कि दो शार्प शूटर घूम रहे हैं।
पुलिस की गोली से दोनों बदमाश घायल हुए हैं जिनको इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार सुबह करीब 2 बजे गुरुग्राम पुलिस की सेक्टर 39 सेक्टर 40 क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि सेक्टर 63 के पास मैदावास गांव के इलाके में दो शार्प शूटर घूम रहे हैं। पुलिस ने नाके बंदी की इस दौरान दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर करना शुरु कर दिया।
गुरुग्राम पुलिस की टीम ने भी अपने बचाव में फायर किया तो दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस की टीम ने दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि दोनों बदमाश पंजाब के अमृतसर इलाके के रहने वाले हैं। दोनों बदमाशों ने गुरुग्राम पुलिस की टीम पर 7 राउंड फायरिंग की जबकि पुलिस की तरफ से अपने बचाव में चार राउंड फायरिंग की गई।
दोनों बदमाशों की पहचान सुखनजीत उर्फ गंजा और सुमित शर्मा के रुप में हुई है, दोनों ही बदमाशों की उम्र लगभग 25 साल है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस को एक एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि अभी आरिपियो का इलाज कराया जा रहा है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद इनको गिरफ्तार किया जाएगा और पूछताछ की जाएगी कि ये दोनों बदमाश गुरुग्राम में किस बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
पुलिस टीम द्वारा पुलिस की FSL व सीन-ऑफ-क्राईम की टीमों को घटनास्थल पर बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया तथा उपरोक्त आरोपियों द्वारा सरकारी कार्य मे बाधा डालने व पुलिस टीम पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सेक्टर-65, गुरुग्राम में BNS व शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 02 पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस, 01 बाईक व घटनास्थल से 11 खाली खोल कारतूस (07 आरोपियों की तरफ से, 04 पुलिस टीम की तरफ से फायर किए गए) बरामद किए गए।
प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी जिला गुरुग्राम में कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में थे, परन्तु ये वारदात को अंजाम दे पाते उससे पहले ही गुरुग्राम पुलिस ने इन्हें काबू कर लिया। आरोपी सुमित अगस्त-2025 में अमृतसर (पंजाब) में हत्या के अभियोग में वांछित अपराधी है व आरोपी सुखमनजीत वर्ष-2022 में गांव महतो, जिला अमृतसर में हत्या करने के अभियोग में उद्घोषित-भगौड़ा अपराधी है।आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी सुमित पर हत्या करने, हत्या का प्रयास करने जान से मारने की धमकी देने व शस्त्र अधिनियम के तहत 06 अभियोग व आरोपी सुखमनजीत पर हत्या करने के तहत 01 अभियोग पंजाब में पहले भी अंकित है।
उपरोक्त मुठभेड़ में कुल 11 राउंड फायर हुए, जिनमें 07 राउंड आरोपियों द्वारा तथा 04 राउंड पुलिस टीम द्वारा फायर किए गए। इस मुठभेड़ में उपरोक्त आरोपी सुमित व सुखमनजीत गोली लगने से घायल हो गए, जो सरकारी हॉस्पिटल सेक्टर-10, गुरुग्राम में उपचाराधीन है। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने के बाद आरोपियों को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस टीम द्वार अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है।