गढ़ी में पोखर व रास्तों पर कब्जों को हटाने की सीएम से लगाई गुहार
होडल, 19 जून (निस) होडल नगरपरिषद के अंतर्गत पड़ने वाले गढ़ी पट्टी के नागरिकों ने मुख्यमंत्री से गांव की पोखर व मेन रास्तों पर कब्जा करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों सिकंदर सिंह, गिर्राज,...
Advertisement
होडल, 19 जून (निस)
होडल नगरपरिषद के अंतर्गत पड़ने वाले गढ़ी पट्टी के नागरिकों ने मुख्यमंत्री से गांव की पोखर व मेन रास्तों पर कब्जा करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों सिकंदर सिंह, गिर्राज, राजेन्द्र, चरणसिंह, नेतराम, सतबीर, विजेन्द्र सिंह ने गांव के ही लोगों के द्वारा किये गये इन कब्जों को हटवाने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मायब सैनी के नाम एक पत्र लिखा है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

