Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अमृता विश्व विद्यापीठम भारत के टॉप-10 विश्वविद्यालयों-मेडिकल कॉलेजों में शामिल

अमृता विश्व विद्यापीठम (अमृता विश्वविद्यालय) जो भारत के प्रमुख बहु परिसर, बहु विषयक शिक्षण और अनुसंधान संस्थानों में से एक है ने एक बार फिर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2025 में देश के श्रेष्ठ...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
अमृता विश्व विद्यापीठम (अमृता विश्वविद्यालय) जो भारत के प्रमुख बहु परिसर, बहु विषयक शिक्षण और अनुसंधान संस्थानों में से एक है ने एक बार फिर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2025 में देश के श्रेष्ठ संस्थानों में अपनी जगह पक्की कर ली है। अमृता को भारत के सभी विश्वविद्यालयों में 8वां और मेडिकल कॉलेजों में 9वां स्थान मिला है, जिससे यह दोनों श्रेणियों में देश के शीर्ष 10 में शामिल हो गया है।
इसके साथ ही अमृता ने 2017 से लगातार आठवें वर्ष टॉप 10 विश्वविद्यालयों की सूची में जगह बनाने का दुर्लभ गौरव प्राप्त किया है। 2003 में स्थापित अमृताए भारत के प्रमुख विश्वविद्यालयों में सबसे युवा संस्थान भी है, जिसके 10 परिसरों के माध्यम से यह देशभर में सक्रिय है। इस वर्ष की मजबूत रैंकिंग का एक प्रमुख कारण अमृता के व्यापक वैश्विक सहयोग हैं। विश्वविद्यालय ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, कोलंबिया यूनिवर्सिटी, किंग्स कॉलेज लंदन और यूनिवर्सिटी ऑफ  टोक्यो सहित विश्वभर के 200 से अधिक अग्रणी संस्थानों के साथ शैक्षणिक और अनुसंधान साझेदारियां की हैं।
इस उपलब्धि पर अमृता विश्व विद्यापीठम के कुलपति डॉ. पी. वेंकट रंगन ने कहा कि भारत के शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों में लगातार शामिल होना और एक बार फिर शीर्ष 10 मेडिकल कॉलेजों में आना अमृता के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और करुणा आधारित अनुसंधान पर अटल ध्यान का प्रतिबिंब है। हमारी कुलाधिपति माता अमृतानंदमयी की दृष्टि के अंतर्गत हमने ऐसे मानक स्थापित किए हैं जो विश्व स्तरीय शिक्षा को सामाजिक कल्याण के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता के साथ संतुलित करते हैं। मैं हमारे संकाय कर्मचारियों और छात्रों का गहरा आभार व्यक्त करता हूंए जिनके अथक योगदान ने यह मान्यता संभव बनाई है।
Advertisement
×