अमित स्वामी ने गृह सचिव से की मुलाकात
यंग मैन्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फिजीक स्पोर्ट्स फेडरेशन के महानिदेशक रेवाड़ी निवासी अमित स्वामी ने राज्य की गृह सचिव डा. सुमिता मिश्रा से चंडीगढ़ स्थित उनके सरकारी आवास पर भेंट की। भेंट के दौरान अमित स्वामी ने उनसे चर्चा करते हुए युवाओं में बढ़ती आपराधिक मानसिकता व इसकी रोकथाम के लिए सरकार एवं जनता के संयुक्त प्रयासों पर चर्चा की। अमित स्वामी ने संस्था की ओर से विभाग को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। अमित स्वामी ने कहा कि डाॅ. सुमिता मिश्रा अच्छे स्वास्थ्य व स्वस्थ जीवन शैली की प्रबल समर्थक व प्रोत्साहक हैं। इसलिए उन्हें एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिजीक स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से ‘सर्टिफिकेट ऑफ मैरिट’ सम्मान से नवाजा। रेवाड़ी की जिला उपायुक्त रह चुकीं डाॅ. मिश्रा अपने दृढ़ संकल्प, बुद्धिमत्ता, मेहनत और समर्पित अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं।