अमित स्वामी ने अभय चौटाला से मिलकर खेल को बढ़ावा देने पर चर्चा की
रेवाड़ी, 6 जुलाई (हप्र)
विश्व बॉडी बिल्डिंग एवं फिजिक स्पोर्ट्स फेडरेशन (डब्ल्यूबीपीएफ) के राजदूत एवं एशियाई बॉडी बिल्डिंग एवं फिजिक स्पोर्ट्स फेडरेशन (एबीबीएफ) के महानिदेशक रेवाड़ी निवासी अमित स्वामी ने साइबर सिटी गुरुग्राम में अभय सिंह चौटाला के साथ सौहार्दपूर्ण बैठक की।चौटाला भारतीय ओलंपिक संघ, भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष तथा एशियाई मुक्केबाजी महासंघ के उपाध्यक्ष होने के साथ-साथ प्रमुख राजनीतिज्ञ हैं। अमित स्वामी ने कहा कि चौटाला से मुलाकात के दौरान खेल को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा किचौटाला ने एक ऐसी नीति लागू की, जिससे खेलों को बढ़ावा मिला। इस नीति में सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए खेल कोटा आरक्षण, खिलाडिय़ों के लिए आहार भत्ते और पदक विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार राशि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में स्टेडियम, व्यायामशाला और कोचिंग संस्थान स्थापित किए।