Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अपराध और सुरक्षा विषय पर 2 दिवसीय सम्मेलन कल से, अमित शाह करेंगे शुभारंभ

गुरुग्राम में तीसरी बार आयोजित होगा जी-20 समूह का कार्यक्रम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम के लघु सचिवालय में दो दिवसीय सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देते डीसी निशांत कुमार। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 11 जुलाई (हप्र)

जी-20 समूह का गुरुग्राम के सेक्टर-83 स्थित होटल हयात रिजेंसी में एनएफटी, एआई और मेटावर्स के युग में अपराध और सुरक्षा विषय पर 13-14 जुलाई को कार्यक्रम आयोजित होगा। गृह मंत्री श्री अमित शाह इस दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। डीसी निशांत कुमार यादव ने जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम को लेकर की जाने वाली तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए मंगलवार की शाम अधिकारियों की बैठक ली।

Advertisement

डीसी ने कहा कि एनएफटी, एआई और मेटावर्स के युग में अपराध और सुरक्षा पर जी 20 सम्मेलन का उद्देश्य अपूरणीय टोकन (एनएफटी), आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और मेटावर्स जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों से उत्पन्न चुनौतियों और अपराध और सुरक्षा पर उनके प्रभाव का समाधान करना है। यह दुनिया भर के विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और हितधारकों को सार्थक चर्चा में शामिल होने, अंतर्दृष्टि साझा करने और रणनीति विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

इस बैठक में करीब जी-20 के सदस्य देशों, आमंत्रित राष्ट्रों व अन्य एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ भारत के सभी राज्यों के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक भी भागीदारी करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए डेलीगेट्स का आगमन मंगलवार की देर रात से आरंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन 13 जुलाई की शाम को हरियाणा सरकार की ओर से विदेशी मेहमानों के सम्मान में रात्रि भोज दिया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित राज्य के अनेक विशिष्टजन भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। साथ ही आयोजन स्थल पर हरियाणा में साइबर अपराधों की रोकथाम तथा डिजिटल तकनीक के इस्तेमाल से सुशासन को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने बैठक में आने वाले डेलिगेटस की सुरक्षा, स्वास्थ्य, राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुचारू यातायात, स्वच्छता आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद अनु श्योकंद, गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र यादव, एएलसी कुशल कटारिया, सीटीएम दर्शन यादव, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार, प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

ड्रोन के प्रयोग पर लगाई रोक

जिलाधीश ने अपराध प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए 13 व 14 जुलाई को गुरुग्राम जिला में मानवरहित हवाई वाहन (ड्रोन) के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधीश द्वारा जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि जिला गुरुग्राम में 13 व 14 जुलाई को एनएफटी, एआई और मेटावर्स के युग में अपराध और सुरक्षा विषय पर जी20 की बैठक प्रस्तावित है। बैठक में जी20 समूह सहित अन्य विभिन्न देशों के डेलीगेट्स शामिल हो रहे हैं।

Advertisement
×