सोनीपत के अमित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ठोकेंगे ताल
बुल्गारिया के समोकोव में 17 से 24 अगस्त तक आयोजित होने वाली अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल में सोनीपत के जुआं के पहलवान अमित उर्फ मुन्ना का चयन हुआ है। अमित के चयन पर उनके अखाड़ा में खुशी का माहौल है।
प्रशिक्षक संजीत ने बताया कि अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए लखनऊ में ट्रायल आयोजित हुए। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की तरफ आयोजित ट्रायल के फ्रीस्टाइल वर्ग में जुआं अखाड़ा के पहलवान अमित ने शानदार खेल के बूते 79 किलो में अपना चयन कराया। अमित ने ट्रायल में दिल्ली के पहलवान सन्नी को एक तरफा मुकाबले में 10-0 से हरा दिया। उन्होंने बताया कि अमित वर्तमान में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अमित ने 8 से 13 जुलाई तक किर्गिस्तान के बिश्केक में हुई अंडर-20 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में सोना दिलाया था। वहीं जून में मंगोलिया में हुई तीसरी रैंकिंग सीरीज में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था। वह इससे पहले दो बाद एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं।
पहलवान को अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक बलवंत छिक्कारा, संजीत, डालमिया, रविंद्र छिक्कारा, आरएस छिक्कारा, राजेश छिक्कारा ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।