अमित आर्य ने संभाला डीएलसी सुपवा के कुलपति का कार्यभार
रोहतक, 28 मई (हप्र)
डॉ. अमित आर्य ने बुधवार को दादा लख्मीचंद यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विज़ुअल आर्ट्स (डीएलसी सुपवा) के कुलपति का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने डीएलसी सुपवा के छठे कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। डॉ. अमित आर्य ने रजिस्ट्रार डॉ. गुंजन मलिक और विश्वविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्यों की उपस्थिति में पदभार ग्रहण पत्र पर हस्ताक्षर किए। 9 दिसंबर 2024 को तत्कालीन कुलपति गजेंद्र चौहान का तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद यह पद खाली पड़ा था। 26 जनवरी 2025 को दीनबंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी मुरथल के कुलपति प्रो. श्री प्रकाश सिंह को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। पत्रकारों से बातचीत में अमित आर्य ने कहा कि इस संस्थान से जुड़कर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। विद्यार्थियों, शिक्षकों और सभी अधिकारियों के साथ मिलकर विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मॉडल बनाने का प्रयास करेंगे। हमारा प्रयास होगा कि यह संस्थान न केवल उत्कृष्टता का केंद्र बने, बल्कि निर्भीक अभिव्यक्ति, नवाचार और सांस्कृतिक नेतृत्व का मंच भी बने। रजिस्ट्रार डॉ. गुंजन मलिक ने डॉ. आर्य का स्वागत करते हुए उनके नेतृत्व और दृष्टिकोण में पूर्ण विश्वास जताया। इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉ. अजय कौशिक, निदेशक आईटी डॉ. सीमा, निदेशक जनसंपर्क डॉ. बैनुल तोमर सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।