Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पत्नी के आरोपों के बीच पुलिस ने खोला गैंगस्टर दलजीत सिहाग के कारनामों का चिट्ठा

डीएसपी ने 61 केसों की लिस्ट जारी की   हांसी में जिला पुलिस ने दलजीत सिहाग का पूरा चिट्ठा बृहस्पतिवार को मीडिया के सामने रखा। डीएसपी देवेंद्र नैन ने बताया कि दलजीत सिहाग पर 61 केस चल रहे हैं। सबसे...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हांसी में पत्रकारों से बातचीत करते डीएसपी देवेंद्र नैन। -निस
Advertisement

डीएसपी ने 61 केसों की लिस्ट जारी की

हांसी में जिला पुलिस ने दलजीत सिहाग का पूरा चिट्ठा बृहस्पतिवार को मीडिया के सामने रखा। डीएसपी देवेंद्र नैन ने बताया कि दलजीत सिहाग पर 61 केस चल रहे हैं। सबसे ज्यादा मुकदमे दलजीत पर हांसी सिटी थाने में दर्ज हैं।

Advertisement

डीएसपी ने बताया कि दलजीत सिहाग एक सामान्य व्यक्ति नहीं है। वह प्रदीप जमावड़ी गैंग का पूर्व सदस्य रह चुका है। इन मामलों में डकैती, लूट और अपहरण जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। दलजीत के खिलाफ पहला मामला 2004 में दर्ज हुआ था, जो दर्शाता है कि वह लंबे समय से आपराधिक प्रवृत्ति का हिस्ट्रीशीटर रहा है। देवेंद्र नैन ने जोर देकर कहा कि समाज में अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisement

बता दें कि 2 दिन पहले दलजीत की पत्नी ने दावा किया था कि उसके पति पर सिर्फ 6 केस दर्ज हैं। पुलिस जानबूझकर 61 केस बता रही है। उसकी पत्नी ने यह भी सवाल किया था कि पुलिस बताए कि उसका पति कौन से गैंग से जुड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपों का जवाब दिया।

बेड़ियां डालकर घुमाने के आरोपों पर डीएसपी ने बताया कि पुलिस दलजीत को प्रोडक्शन वारंट पर हांसी लाई थी। उन्होंने कहा कि दलजीत को किसी भी रूप में हीरो की तरह पेश न किया जाए। इससे युवा भ्रमित होकर गलत दिशा में जा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस किसी एक व्यक्ति को निशाना नहीं बना रही, बल्कि अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी विनोद शंकर, नारनौंद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सदानंद और सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह भी उपस्थित थे।

Advertisement
×