Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अमरनाथ यात्री मेडिकल बनवाने को 15 दिन से लगा रहे चक्कर

सीएमओ द्वारा गठित बोर्ड के सभी डॉक्टर चल रहे लगातार छुट्टी पर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

महेंद्रगढ़, 7 जुलाई (हप्र)

जम्मू कश्मीर स्थित बाबा अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई को प्रारंभ हुई है जो 9 अगस्त तक चलेगी। देशभर से इस यात्रा में लाखों की संख्या में भक्तगण बाबा बर्फानी के दर्शन करने जाते हैं। इस यात्रा का रजिस्ट्रेशन और मेडिकल सर्टिफिकेट साथ लेकर जाना आवश्यक होता है। महेंद्रगढ जिले से भी हज़ारों की संख्या में भक्तजन इस यात्रा में भाग लेते हैं। इस बार अमरनाथ यात्रियों के मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने को लेकर सामान्य नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ में भी सीएमओ द्वारा एक बोर्ड का गठन किया गया है। इस बोर्ड में एसएमओ डॉ. जयप्रकाश, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित, डॉ. पूनम और डॉ. अनिल कुल चार सदस्यों को शामिल किया गया है। इन सदस्यों में एसएमओ डा. जयप्रकाश और डॉ. पूनम लगातार लंबे समय से छुट्टी पर चल रहे हैं जबकि दो सदस्यों हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित और डॉ. अनिल की मेडिकल कॉलेज कोरियावास में ड्यूटी लगा दी गई है। पिछले 15 दिनों से अमरनाथ जाने वाले यात्री सभी मेडिकल टेस्ट करवाने के बावजूद चक्कर लगाने को मजबूर हैं। इन यात्रियों में भाजपा के जिला महामंत्री अमित मिश्रा और उनके माता पिता जी सहित परिवार के अन्य सदस्य शामिल हैं। भाजपा जिला मंत्री ने बताया कि हम सभी बार बार चक्कर लगाने को मजबूर है। आज सीएमओ डॉ. अशोक से आज बात करने पर उन्होंने एसएमओ डॉ. जयप्रकाश और डॉ. बाबूलाल से मिलने को कहा। जब हॉस्पिटल गये तो एसएमओ डा. जयप्रकाश छुट्टी पर मिले तो डॉ. बाबूलाल से मिले। डॉ. बाबूलाल ने एक महिला चिकित्सक डॉ. वन्दना से मिलने को कहा। डॉ. वंदना से मिलने पर उन्होंने बदतमीजी शुरू कर दी । अपने परिवार के सदस्यों के कागज हाथ में लिए भाजपा के जिला महामंत्री अमित मिश्रा को कहा कि आप तो एजेंट हैं आपका तो ऐसे की फाइल लेकर चक्कर काटने का काम है। अमित मिश्रा ने उनसे बताया कि उनकी सीएमओ से बात हुई है और उन्होंने आपसे मिलने को कहा है तो डा. वंदना गुस्से में आ गई और कहने लगी तो सीएमओ से ही करवा लेना मैं नहीं करूँगी और यह बोलकर कागज फेंकते हुए 11:30 बजे ही गाड़ी में बैठकर चली गई।

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग से इस प्रकार के लापरवाही पूर्ण और ग़ैर जिम्मेदाराना हरकत से अमरनाथ यात्री बहुत परेशान हैं।

Advertisement
×