अलायंस क्लब होडल ने किया पौधारोपण
होडल (निस) : अलायंस क्लब होडल द्वारा सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार अनिल कुमार मुख्य अतिथि रहे, जबकि अध्यक्षता मार्केट कमेटी होडल के सचिव वीरेंद्र सिंह ने की। क्लब प्रधान खिलौनी बंसल व प्रोजेक्ट चेयरमैन राजेश गर्ग ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि क्लब हर वर्ष पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधारोपण करता है। तहसीलदार अनिल कुमार ने क्लब की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा शुरू किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से मेल खाती है। उन्होंने इसे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम बताया। मार्केट कमेटी सचिव वीरेंद्र सिंह ने इन पौधों की सुरक्षा व देखरेख की जिम्मेदारी विभाग की ओर से उठाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पवन अग्रवाल, अनिल सिंगला, बलराम बंसल, रोहतास मित्तल, महेंद्र गर्ग, श्याम सुंदर मंगला, अनिल कंसल, नितिन गर्ग, शिवकुमार मित्तल, हेमंत बिंदल सहित कई सदस्य मौजूद रहे।