वार्ड-1 की पेयजल लाइन तोड़कर प्राइवेट कॉलोनी का कनेक्शन जोड़ने का आरोप
पार्षद रजनीश कुमार ने उठाये सवाल
शहर के वार्ड-1 में पेयजल संकट की समस्या गहरा गई है। यहां के पार्षद का कहना है कि उनके वार्ड की पेयजल लाइप लाइन को तोड़कर एक प्राइवेट कॉलोनी का कनेक्शन उसमें जोड़ा गया है। इसको लेकर पार्षद रजनीश ने पुलिस में शिकायत भी दी है मगर कई दिन बीत ताने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पार्षद का आरोप है कि संबंधित अधिकारियों को पता होने के बावजूद यह कनेक्शन जोड़ा गया है। इस पर उन्होंने विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किये हैं।
वार्ड पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि प्राइवेट कॉलोनी को पेयजल मुहैया कराना हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की जिम्मेदारी है। पब्लिक हेल्थ विभाग ने खुद पत्र में इस बात को माना है। इसके बावजूद जबरन लाइन तोड़कर कनेक्शन जोड़ लिया गया। इसका खामियाजा अब वार्ड-1 के लोगों को भुगतना पड़ रहा है क्योंकि यहां पेयजल संकट और गहराने लगेगा। यहां पर पहले ही तीसरे दिन पानी की सप्लाई होती है और अब एक प्राइवेट कॉलोनी का कनेक्शन उनकी लाइन से जोड़ने से समस्या और ज्यादा बढ़ेगी और लोगों में रोष भी पनपेगा।
पार्षद ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि विभाग इस अवैध तरीके से किये गए कनेक्शन को काटे और एफआईआर दर्ज कराते हुए कार्रवाई करें। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि जब विभाग ने लिखित रूप से मान लिया कि पेयजल लाइन तोड़ी गई है तो फिर एफआईआर दर्ज करने में 15 दिन की देरी क्यों।
उधर इस मामले में विभाग के एसडीओ संदीप दूहन का कहना है कि यह बात सामने आई है कि पेयजल लाइन तोड़ी गई है और प्राइवेट कॉलोनी के लोगों ने खुद कनेक्शन जोड़ लिया है और फिलहाल वॉल्व को बंद रखा गया है। इसको लेकर वे भी पता लगाते हुए आवश्यक कदम उठा रहे हैं।