ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सर्वांगीण विकास सरकार की प्राथमिकता : राव नरबीर सिंह  

गुरुग्राम, 19 अप्रैल (हप्र) लोगों को इंफ्रास्ट्रक्चर की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए, भरपूर विकास कार्य किये जाएंगे। उनमें सरकारी नियमों को पूरा करने वाले सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। गुरुग्राम का सर्वांगीण विकास ट्रिपल...
Advertisement

गुरुग्राम, 19 अप्रैल (हप्र)

लोगों को इंफ्रास्ट्रक्चर की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए, भरपूर विकास कार्य किये जाएंगे। उनमें सरकारी नियमों को पूरा करने वाले सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। गुरुग्राम का सर्वांगीण विकास ट्रिपल इंजन की सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को नगर निगम के अंतर्गत आने वाले गांव मोहम्मदपुर में विकास कार्यों की आधारशिला रखी और लोगों को संबोधित करते हुये यह बात कही।  कार्यक्रम में गुरुग्राम की मेयर राज रानी मल्होत्रा व संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। राव नरबीर सिंह ने कहा कि गांव मोहम्मदपुर में एचएसआईआईडीसी द्वारा सामुदायिक केंद्र का निर्माण जल्द पूरा किया जाएगा। इसके लिए गांव में जगह चिन्हित कर ली गयी है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में विजयी बनाने पर आमजन का आभार जताया और कहा कि जिस भरोसे व उम्मीद के साथ आपने मुझे अपना जनप्रतिनिधि बनाकर चंडीगढ़ भेजा है। मैं उस विश्वास पर सदैव खरा उतरने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया और कहा कि यह सरकार बेहद संवेदनशील सरकार है और राज्य के समुचित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। राव ने कहा कि जिले के विकास के लिए सभी विभागों में जोर-शोर से कार्य चल रहा है। आने वाले समय में इसके सुखद परिणाम देखने को मिलेगा। जनता की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करना है। समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे इस पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement