सोनीपत चीनी मिल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होने वाले उप खरीद केंद्रों में इस बार सिर्फ गन्नौर क्षेत्र के गांव बेगा स्थित उप-खरीद केंद्र ही चालू रहेगा। मिल प्रशासन द्वारा किए गये सर्वे और ऑनलाइन टोकन बुकिंग सुविधा के बाद भटगांव, सिसाना सहित 5 उप खरीद केंद्रोंं को बंद रखने का फैसला लिया है। मिल प्रबंधन का मानना है इससे किसानों के साथ-साथ मिल प्रशासन को भी फायदा पहुंचेगा। एक तरफ जहां किसानों को गन्ने की पेमेंट पर कटौती नहीं झेलनी पड़ेगी, वहीं दूसरी तरफ मिल प्रशासन को ढुलाई के लिए अतिरिक्त ट्रकों की व्यवस्था नहीं करनी पड़ेगी। बता दें कि पिराई सत्र के दौरान सोनीपत चीनी मिल के अंतर्गत 6 उप खरीद केंद्र भी संचालित किए जाते थे जिनमें मुख्य तौर पर बेगा, सिसाना, भटगांव आदि शामिल थे। इन सभी केंद्रों पर छोटे किसान अपना गन्ना डालते थे, जहां से बाद में ट्रकों के माध्यम से गन्ने को मिल में पहुंचाया जाता था। इस दौरान माल ढुलाई का खर्च किसान को उठाना पड़ता था। मगर अब ऑनलाइन टोकन बुकिंग की सुविधा शुरू होने के बाद मिल प्रबंधन ने बेगा को छोडक़र 5 खरीद केंद्रों को बंद करने का फैसला किया है।
मोबाइल एप से टोकन बुक कर सकते हैं किसान
सोनीपत चीनी मिल प्रशासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिए लांच किया गया मोबाइल एप सोनीपत के साथ-साथ पानीपत, गोहाना और जींद चीनी मिल से भी कनेक्ट हो चुका है। एप के माध्यम से अब किसान घर बैठे ही अपना टोकन बुक कर सकते है। टोकन बुक होने के बाद किसान को एप के माध्यम से यह जानकारी भी प्राप्त हो जाती है कि किसान के टोकन का नंबर किस समय आ सकता है। ऐसे में अब यार्ड में जाम लगने जैसी समस्या का भी स्थायी समाधान हो गया है। एप के अनुसार समय पर मिल के लिए गन्ना लेकर निकलने पर किसान का समय भी बचता है। यही कारण है कि मिल को अब उप खरीद केंद्रों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

