ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मानसून से पहले साफ होंगे शहर के सभी नाले और नालियां : गौरव गौतम

पलवल, 19 मई (हप्र) हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने स्वच्छ पलवल-सुंदर पलवल की परिकल्पना को साकार करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए सोमवार को पलवल शहर के अंबेडकर कॉलेज...
सोमवार को पलवल में सफाई अभियान की शुरूआत करते खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम।-हप्र
Advertisement

पलवल, 19 मई (हप्र)

हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने स्वच्छ पलवल-सुंदर पलवल की परिकल्पना को साकार करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए सोमवार को पलवल शहर के अंबेडकर कॉलेज के नजदीक नाले की सफाई करने के उद्देश्य से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह स्वच्छता अभियान 3 महीने तक लगातार जारी रहेगा ताकि मानसून से पहले पलवल शहर के सभी नालों और नालियों की अच्छी तरह से सफाई सुनिश्चित की जा सके। सरकार व जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य पलवल को साफ और स्वच्छ बनाकर देशभर में नंबर वन बनना है, इसके लिए सरकार व जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पलवल जिला को साफ और सुंदर बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Advertisement

Advertisement