Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विकास कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करने के लिए समन्वय से काम करें सभी विभाग : ढेसी

अधिकारी बोले- पंचगांव में टोल प्लाजा के प्रशासनिक भवन का काम शुरू, खेड़की दौला टोल प्लाजा को शिफ्ट करने की प्रक्रिया भी जारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में विकास कार्यों को लेकर समन्वय समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी। -हप्र
Advertisement

शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी की अध्यक्षता में जिला में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने गुरुग्राम के विकास से जुड़ी परियोजनाओं को निर्धारित समय के भीतर पूरा करने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में जीएमडीए के सीईओ श्यामल मिश्रा, डीसी अजय कुमार व नगर निगम, गुरुग्राम के कमिश्नर प्रदीप दहिया, डीसीपी मुख्यालय डा. अर्पित जैन व डीसीपी ट्रैफिक डा. राजेश मोहन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे। उन्होंने खेडक़ी दौला टोल प्लाजा को शिफ्ट करने की प्रक्रिया के बारे में एनएचएआई के अधिकारियों से प्रगति के बारे में जानकारी ली। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि एनएच-48 पर पंचगांव के समीप टोल प्लाजा शिफ्ट करने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। एचएसआईआईडीसी से मिली 28 एकड़ जमीन पर टोल के प्रशासनिक भवन का निर्माण शुरू हो चुका है। उन्होंने गुरुग्राम-पटौदी रोड के निर्माण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर जीएमडीए की ज्वाइंट सीईओ सुमन भाखड़, एचएसवीपी की संपदा अधिकारी अनुपमा मलिक, हिपा की ज्वाइंट कमिश्नर ज्योति नागपाल, जीएमडीए के चीफ इंजीनियर अरुण धनखड़, आरएस जांगड़ा, चीफ इंजीनियर विजय ढाका, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन चरणजीत राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

फ्लाई ओवर के लिए 15 अगस्त तक लगेंगे टेंडर

ढेसी ने बैठक के एजेंडे में शामिल एजेंडे की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सेक्टर 45-46-51-52 के डाॅ. भीमराव अंबेडकर चौक तथा 85-86-89-90 में दादी सती चौक पर फ्लाईओवर के निर्माण की परियोजनाओं से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर आगामी 15 अगस्त तक टेंडर जारी करने के निर्देश दिए। इन फ्लाई ओवर के निर्माण पर क्रमश: 52 करोड़ रुपए व 59 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

Advertisement

मेट्रो लाइन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश...उन्होंने बाढ़ नियंत्रण से जुड़े उपायों की समीक्षा करते हुए ओल्ड दिल्ली रोड से रेजांगला चौक तक लेग वन मास्टर स्टॉर्म वाटर ड्रेन (2.8 किमी) से जुड़ी 45 करोड़ रुपए की परियोजना को मेट्रो की प्रस्तावित लाइन को देखते हुए आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जाए। वहीं 25 करोड़ रुपए की लेग-दो अशोक विहार से रेलवे कलवर्ट तक के कार्य का एक महीने के भीतर टेंडर जारी किया जाए।

लिगेसी वेस्ट के निपटारे के लिए जल्द जारी होंगे टेंडर

उन्होंने बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन केंद्र पर लिगेसी वेस्ट के निपटारे से जुड़े कार्य की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। नगर निगम के कमिश्नर प्रदीप दहिया ने बताया कि इस केंद्र पर 14 एमटी लिगेसी वेस्ट है, जिसके निपटारे के लिए पांच-पांच एमटी के दो व चार एमटी का एक टेंडर लगाया जाएगा। इस कार्य को सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जा चुका है। जिसकी स्वीकृति मिलते हुए तुरंत टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर इसका उचित निपटान कर दिया जाएगा। प्रधान सलाहकार शहरी विकास ने बरसात के दौरान बीते दिनों हुए जलभराव की समस्या की पुनरावृत्ति रोकने के लिए संबंधित एजेंसियों को आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में सीएंडडी वेस्ट के निपटारे के लिए क्रशर जोन के रॉ मैटेरियल के तौर पर इस्तेमाल करने का सुझाव देते हुए कहा कि जिला माइनिंग अधिकारी व क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस कार्य को लेकर रिपोर्ट देंगे।

Advertisement
×