मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अलीपुर तिगरा पंचायत रास्तों पर दबंगों का कब्जा, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

फिरोजपुर झिरका उपमंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अलीपुर तिगरा में पंचायती रास्तों पर दबंगों द्वारा किए गए कब्जों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत विभाग और सरपंच की मिलीभगत के चलते...
Advertisement
फिरोजपुर झिरका उपमंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अलीपुर तिगरा में पंचायती रास्तों पर दबंगों द्वारा किए गए कब्जों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत विभाग और सरपंच की मिलीभगत के चलते कब्जाधारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि वे दो बार एसडीएम फिरोजपुर झिरका को लिखित शिकायत दे चुके हैं।

शिकायतों पर कार्रवाई के निर्देश बीडीपीओ को जारी किए गए और विभाग द्वारा रास्तों की निशानदेही भी कराई गई, जिसमें कब्जे की पुष्टि हुई। इसके बावजूद अब तक कब्जा हटाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दबंगों ने आम रास्तों पर मकान, दुकानें और अस्थायी ढांचे खड़े कर लिए हैं।

Advertisement

यहां तक कि कब्रिस्तान से स्कूल तक जाने वाला 36 फुट चौड़ा रास्ता भी संकरा कर दिया गया है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। जब ग्रामीण रास्ता खाली करने की बात करते हैं, तो आरोपी उन्हें धमकाते हैं और झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं।

इस संबंध में खंड पंचायत विकास अधिकारी (बीडीपीओ) अजीत ने बताया कि उन्हें हाल ही में दूसरे खंड का अतिरिक्त चार्ज मिला है और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। यदि मामला न्यायालय में विचाराधीन नहीं है तो जल्द कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायती भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments