अलीपुर तिगरा पंचायत रास्तों पर दबंगों का कब्जा, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
शिकायतों पर कार्रवाई के निर्देश बीडीपीओ को जारी किए गए और विभाग द्वारा रास्तों की निशानदेही भी कराई गई, जिसमें कब्जे की पुष्टि हुई। इसके बावजूद अब तक कब्जा हटाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दबंगों ने आम रास्तों पर मकान, दुकानें और अस्थायी ढांचे खड़े कर लिए हैं।
यहां तक कि कब्रिस्तान से स्कूल तक जाने वाला 36 फुट चौड़ा रास्ता भी संकरा कर दिया गया है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। जब ग्रामीण रास्ता खाली करने की बात करते हैं, तो आरोपी उन्हें धमकाते हैं और झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं।
इस संबंध में खंड पंचायत विकास अधिकारी (बीडीपीओ) अजीत ने बताया कि उन्हें हाल ही में दूसरे खंड का अतिरिक्त चार्ज मिला है और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। यदि मामला न्यायालय में विचाराधीन नहीं है तो जल्द कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायती भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।