जैन सभा बैठक में अजीत प्रकाश जैन बने प्रधान
श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण में रविवार को दिगंबर जैन समाज की सभा आयोजित की गई, जिसमें सत्र 2025-2027 के लिए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। चुनाव के बाद नए कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से अजित प्रकाश जैन (सर्राफ) को समाज का प्रधान
चुना गया।
इसके अलावा विजय कुमार जैन सचिव और धर्मेंद्र जैन कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए। प्रधान बनने के बाद अजीत प्रकाश जैन ने कहा कि वे समाज के हित में सदैव तत्पर रहेंगे और समाज के लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। नई कार्यकारिणी में उप प्रधान पवन कुमार जैन, जितेन्द्र जैन, सचिव विजय कुमार जैन, सह सचिव नरेश जैन (पप्पू), कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र जैन, प्रवक्ता सुरेन्द्र जैन, स्टोर कीपर रजत जैन, सदस्य नरेश जैन, नितिन जैन, मुलायम जैन, विशेष आमंत्रित सदस्य कपिल जैन, दीपक जैन, मैनैजर अशोक कुमार जैन, कार्यकारिणी गठन से समाज को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी, ऐसा विश्वास जताया गया।