मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शहीद पायलट सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अजय यादव और चिरंजीव

रेवाड़ी, 6 अप्रैल (हप्र) गुजरात के जामनगर में जगुआर विमान हादसे में शहीद होने वाले रेवाड़ी के गांव भालखी माजरा के जांबाज पायलट सिद्धार्थ यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्व मंत्री व कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय चेयरमैन कै....
रेवाड़ी के गांव भालखी माजरा में शहीद सिद्धार्थ यादव के परिजनों काे ढाढ़स बंधाते पूर्व मंत्री कै. अजय व चिरंजीव राव। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 6 अप्रैल (हप्र)

गुजरात के जामनगर में जगुआर विमान हादसे में शहीद होने वाले रेवाड़ी के गांव भालखी माजरा के जांबाज पायलट सिद्धार्थ यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्व मंत्री व कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय चेयरमैन कै. अजय सिंह यादव व पूर्व विधायक चिरंजीव राव गांव पहुंचे। अजय सिंह यादव ने कहा कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव जैसे वीर सपूत देश की शान होते हैं। इकलौते बेटे की शहादत को लेकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। उनकी पीड़ा को व्यक्त नहीं किया जा सकता। सिद्धार्थ के परिजनों ने मुख्यमंत्री के नाम पूर्व मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि शहीद सिद्धार्थ की स्मृति व बहादुरी को चिरस्थाई बनाये रखने के लिए रेवाड़ी के गांव माजरा में बन रहे एम्स का नामकरण उनके नाम पर करने के साथ-साथ शहर के प्रमुख चौराहे व सड़क का नामकरण भी किया जाए।

Advertisement

Advertisement
Show comments