वायु प्रदूषण नियंत्रण की मुहिम : हिसार में एंटी स्मॉग गन से छिड़काव शुरू
मेयर पोपली ने कहा कि हाल के दिनों में शहर की सड़कों, पेड़-पौधों और इमारतों पर धूल के महीन कणों की मोटी परत जम गई है, जो न केवल वातावरण को दूषित कर रही है बल्कि नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। उन्होंने कहा कि स्मॉग गन से पानी के सूक्ष्म कणों का छिड़काव किया जाएगा, जिससे पेड़ों और सड़कों पर जमी धूल हटेगी तथा वातावरण में मौजूद धूल के कण नीचे बैठ जाएंगे। इससे कुछ हद तक प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी।
मेयर ने कहा कि इस कार्य के लिए नगर निगम द्वारा विशेष शेड्यूल तैयार किया गया है। शहर के विभिन्न इलाकों में चरणबद्ध तरीके से स्मॉग गन से फॉगिंग की जाएगी। शुरुआती चरण में दो स्मॉग गन का उपयोग किया जा रहा है, जिन्हें प्रदूषण से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है।
इस अवसर पर बिट्टू ऐलावादी, बागवानी शाखा के सुपरवाईजर नरेन्द्र श्योराण सहित कर्मचारी भी मौजूद रहे।
