गुरुग्राम में एयर इंडिया और एयरबस का एडवांस पायलट ट्रेनिंग सेंटर शुरू
10 साल में तैयार करेंगी 5000 पायलट
गुरुग्राम में मंगलवार को एयर इंडिया और एयरबस ने संयुक्त रूप से एयर इंडिया एविएशन ट्रेनिंग अकादमी में एडवांस पायलट ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया। नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। इस सेंटर में 10 साल में 5000 पायलट तैयार किए जाएंगे, जो भारत के तेजी से बढ़ते विमानन क्षेत्र को गति देगा। उद्घाटन अवसर पर एयरबस के वाणिज्यिक विमान विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिश्चियन शेर, एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपबेल विल्सन और टाटा समूह-एयर इंडिया व एयरबस के अधिकारी मौजूद रहे।
एयर इंडिया व एयर बस कंपनी की ओर से संयुक्त तौर पर गुरुग्राम में एयर इंडिया एविएशन ट्रेनिंग अकादमी में यह एडवांस पायलट ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया गया है। भारत में वाणिज्यिक विमान के तेजी से हो रहे विस्तार में गति देने का काम यहां से किया जाएगा। यहां एडवांस सुविधाओं के साथ पायलट्स को प्रशिक्षित किया जाएगा।
यह सेंटर दोनों कंपनियों द्वारा 50-50 के ज्वायंट वेंचर के आधार पर संचालित होगा। इस अवसर पर एयर बस इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जुर्गन वेस्टरमियर ने इस अवसर पर कहा कि इस समय यहां एयर बस ए-320 के विमानों के लिए दो पूर्ण उड़ान सिम्युलेटर की सुविधा है। बाकी छह ए-320 सिम्युलेटर और दो ए-350 सिम्युलेटर नए स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना पर एयर इंडिया और टाटा समूह के साथ साझेदारी गर्व और गौरव की बात है।