Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रेवाड़ी में जल्द शुरू होंगी एम्स अस्पताल की सेवाएं : आरती राव

स्वास्थ्य मंत्री ने रेवाड़ी में हेल्थ एटीएम का किया शुभारंभ

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल परिसर में हेल्थ चेकअप मशीन का शुभारंभ करतीं स्वास्थ्य मंत्री आरती राव व विधायक लक्ष्मण यादव। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 9 अप्रैल (हप्र)

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने कहा है कि रेवाड़ी में एम्स को बनाने का सपना उनके पिता राव इंद्रजीत सिंह ने देखा था और अब उसके साकार होने के दिन आने वाले हैं। स्वास्थ्य मंत्री बुधवार रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल परिसर में सीएसआर स्कीम के तहत स्थापित की गई अत्याधुनिक हेल्थ चेकअप मशीन का शुभारंभ करने के बाद नागरिकों को संबोधित कर रही थीं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि रेवाड़ी के अस्पताल में चार हेल्थ एटीएम मशीन लगाई जाएंगी। ये मशीनें आरएसपीएल व गुहा टेक्रोलॉजी के सहयोग से स्थापित की गई है। इस मशीन से एक आदमी या महिला के किडनी, शुगर, हार्ट, प्री-नेटिव, ओरल आदि 65 प्रकार के हेल्थ टेस्ट हो सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि धारूहेड़ा में फिलहाल पीएचसी है, उनका प्रयास रहेगा कि वहां कम से कम 100 बिस्तरों का अस्पताल अवश्य बनवाया जाए।

Advertisement

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के प्रयासों से दक्षिण हरियाणा के क्षेत्र में विकास को नई गति मिली है। हेल्थ एटीएम लगने से मरीजों को टेस्ट के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। कार्यक्रम में सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह ने बताया कि कॉरपोरेट सामाजिक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत गत वर्ष 750 करोड़ रुपए खर्च हुए, इनमें से 148 करोड़ स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च किए हैं।

समारोह में कार्यवाहक उपायुक्त अनुपमा अंजलि, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सिविल सर्जन डा. नरेंद्र दहिया, पीएमओ सुरेन्द्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली, अनुज सहित अनेक चिकित्सा अधिकारी व नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisement
×