Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हर गांव में हरियाली की अलख जगाएगी अहीरवाल संस्था

नारनौल, 2 जुलाई (हप्र)सांस्कृतिक अहीरवाल संस्था की मासिक बैठक स्थानीय कार्यालय में आयोजित हुई, जिसमें महेंद्रगढ़ जिले की सभी इकाइयों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में जुलाई माह को पर्यावरण संरक्षण को समर्पित करने का निर्णय लिया गया। संस्था के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नारनौल, 2 जुलाई (हप्र)सांस्कृतिक अहीरवाल संस्था की मासिक बैठक स्थानीय कार्यालय में आयोजित हुई, जिसमें महेंद्रगढ़ जिले की सभी इकाइयों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में जुलाई माह को पर्यावरण संरक्षण को समर्पित करने का निर्णय लिया गया।

संस्था के निदेशक सत्यव्रत शास्त्री ने कहा कि प्रकृति से सब कुछ लेने वाले लोग तो बहुत हैं, लेकिन उसे लौटाने वाले कम। प्रदूषण की बढ़ती मार जनजीवन के लिए खतरा बन रही है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाने और उनका संरक्षण करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

Advertisement

बैठक में निर्णय लिया गया कि जुलाई के पहले चरण में सभी इकाइयाँ 3 जुलाई को अपने-अपने गांवों में पीपल, बड़ या गुलर के कम से कम 10-10 पौधे लगाएंगी। सभी कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर पर वृक्षारोपण और देखभाल का संकल्प लिया।

इस अवसर पर पवन मूलौदी, मुकेश, शीशपाल यादव, सावंत सिंह, राजेश शास्त्री, सतीश यादव खेड़ा, डॉ. राजपाल फैजाबाद, कैप्टन रामकिशन शहरपुर, नवदीप सैदपुर, अजय, सूबेदार जगराम और नरेश आकोदा उपस्थित रहे।

Advertisement
×