Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अग्रोहा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन और धरोहर स्थल के रूप में किया जा रहा विकसित

महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित, शोभा यात्रा को दिखाई झंडी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाजवाद के माध्यम से गरीब, वंचित, जरूरतमंद के उत्थान को सुनिश्चित करने पर जोर दिया। महाराजा अग्रसेन की महानगरी अग्रोहा पुरातत्व स्थल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पर्यटन एवं धरोहर स्थल के तौर पर विकसित किया जा रहा है, ताकि हजारों साल पुरानी सभ्यता, संस्कृति से आमजन को जोड़ा जा सके।

शुक्रवार को सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने पुरानी अनाज मंडी में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की व भव्य शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि 40 साल के बाद अग्रोहा पुरातत्व स्थल पर मार्च में उत्खनन शुरू हुआ था जिसे नवंबर में पुन: शुरू किया जा रहा है। उम्मीद है कि महाराजा अग्रसेन के बसाए गए महानगर की हजारों साल पुराने सांस्कृतिक एवं व्यापारिक संबंधों की विस्तृत जानकारी सामने आएगी, जो निश्चित तौर पर अग्र वंशज व शोधकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान विकास कार्यों के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर सूर्य प्रकाश अग्रवाल, विजय बंसल, रामधन भारतीय, रामधारी जिंदल, रामलाल सिंगला, रामकुमार मित्तल, संजीव सिंगला, विनय जिंदल, डॉ बीके गुप्ता, रामनिवास गोयल, डॉ. एसएन गुप्ता, नरेंद्र

Advertisement

बंसल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

प्रशासनिक भवन के शिलान्यास पर दिये 11 लाख

कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने श्री दिगंबर जैन शिक्षा प्रचारिणी सभा एवं जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेन बाजार में प्रशासनिक भवन के आधारशिला कार्यक्रम में शिरकत की और कहा कि यहां हमेशा से ही विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाने की शिक्षा दी है। उन्होंने कहा कि आज के समय में हमें अपने युवाओं को हमारे गौरवशाली इतिहास से जोड़ने के लिए मिलकर काम करना है। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा और सोनीपत के मेयर राजीव जैन ने भी विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने पर बल दिया।

Advertisement
×