अग्रोहा धाम की इकाइयों का देश में हो रहा विस्तार
अग्रोहा में वार्षिक मेले में देश के कौने-कौने से बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। इससे पहले सुबह 5 बजे शक्ति सरोवर में स्नान के साथ ही मेले का शुभारंभ किया गया। सुबह 7 बजे मंदिरों में आरती के...
अग्रोहा में वार्षिक मेले में देश के कौने-कौने से बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। इससे पहले सुबह 5 बजे शक्ति सरोवर में स्नान के साथ ही मेले का शुभारंभ किया गया। सुबह 7 बजे मंदिरों में आरती के साथ छप्पन भोग व सवामणि का प्रसाद लगाया गया। वार्षिक मेले में आयोजित सम्मेलन में अग्रोहा धाम के मुख्य संरक्षक डॉ़ सुभाष चंद्रा ने कहा कि देशभर में अग्रोहा धाम की इकाइयों का विस्तार किया जा रहा है। देश के हर तीर्थ स्थाल पर अग्रोहा धाम के भवन का निर्माण किया जाएगा। करोड़ों रुपए की लागत से दिल्ली में अग्रोहा धाम की बावड़ी बनाई जाएगी। दिल्ली में महाराजा अग्रसैन की नगरी का सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है। इस अवसर पर हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि अग्रोहा धाम मेला ऐतिहासिक रहा और हर साल मेले से ज्यादा लोग मेले में शिरकत करते हैं। अग्रोहा धाम में वैश्य समाज के लोगों की आस्था जुड़ी है। धाम में हर रोज हजारों लोग दर्शन के लिए आते है। सबको एक होकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना चाहिए। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से अग्रोहा धाम का सौंदर्यीकरण हो रहा है। 30 करोड़ रुपए की लागत से ऑडिटोरियम व म्यूजियम समाज के सहयोग से बन रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम के नेतृत्व में देश व प्रदेश में हजारों संस्थाएं सामाजिक व धार्मिक कार्यों में लगी हुई है। देश भर में वैश्य समाज के हर व्यक्ति को अग्रोहा धाम से जोड़ा जाएगा। महाराजा अग्रसेन के आदर्शों के अनुसार समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों को ऊंचा उठाने के लिए सहायता कोष का गठन किया जाएगा। जगतगुरु महाब्रह्मऋषि कुमार स्वामी ने प्रवचन के माध्यम से भक्तों को आशीर्वाद दिया और कहा आप पर हमेशा माता लक्ष्मी जी की कृपा रहेगी। भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के भजनों पर भक्त काफी देर तक नाचते रहे। कन्हैया मित्तल ने माता लक्ष्मी, महाराजा अग्रसेन का अपने भजनों से गुणगान किया।