वैश्य समाज के सहयोग से हो रहा अग्रोहा धाम का सौंदर्यीकरण : गर्ग
बजरंग गर्ग ने सोमवार को कहा कि वैश्य समाज के सहयोग से अग्रोहा धाम का सौंदर्यीकरण हो रहा है। वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में अग्रोहा धाम के विकास के बारे में विचार किया गया। बजरंग गर्ग ने मंदिर में पूजा करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम का सौंदर्यीकरण लगातार वैश्य समाज के सहयोग से हो रहा है।
280 कमरों का सौंदर्यीकरण : गर्ग
अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से 280 कमरों का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा जबकि विवाह-शादी, कथा करने के साथ-साथ अन्य समारोह के लिए अग्रोहा धाम में भव्य बैंक्वेट हॉल बनाया गया है। जिसके साथ-साथ सेंट्रल एसी भोजनालय कक्ष भी बनाया गया है।
'अग्रोहा धाम का सौंदर्यीकरण कर बनाएंगे शानदार'
बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में विवाह-शादी करवाने के लिए युवक-युवती के परिवार के लिए ठहरने, खाने व शादी की हर प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध है। अग्रोहा धाम में अनेक शादियां व कथा का आयोजन हो चुके हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा में बरसाती नाले पूरी तरह से बंद पड़े हैं और सीवरेज लाइन नहीं है।
अग्रोहा धाम में शरद पूर्णिमा वार्षिक मेला आज
सरकार को अग्रोहा में बरसाती नाले चालू करने के साथ-साथ सीवरेज लाइन की व्यवस्था करनी चाहिए। सरकार को अग्रोहा के विकास के लिए विशेष ध्यान देना चाहिए। सरकार को अग्रोहा के विकास के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 5 नवंबर को पूर्णिमा के पावन पर्व पर छप्पन भोग, पूजा-पाठ व भंडारे का कार्यक्रम होगा।
