Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जेआईआईपीए-पीएफटीआई के बीच करार

गुरुग्राम, 24 सितंबर (हप्र) प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) और जापान इंडिया इंडस्ट्री प्रमोशन एसोसिएशन (जेआईआईपीए) ने भारत-जापान सहयोग का एक नया और ऐतिहासिक कार्यक्रम शुरू किया है। पीएफटीआई के चेयरमैन दीपक मैनी और जेआईआईपीए के चेयरमैन प्रशांत...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में रविवार को भारत-जापान के बीच उद्योग व्यापार बढ़ाने के लिए जेआईआईपीए और पीएफटीआई समझौता करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 24 सितंबर (हप्र)

प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) और जापान इंडिया इंडस्ट्री प्रमोशन एसोसिएशन (जेआईआईपीए) ने भारत-जापान सहयोग का एक नया और ऐतिहासिक कार्यक्रम शुरू किया है। पीएफटीआई के चेयरमैन दीपक मैनी और जेआईआईपीए के चेयरमैन प्रशांत गोडघाटे के दूरदर्शी नेतृत्व में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये। इसके माध्यम से पीएफटीआई के सदस्यों को लाभ पहुंचाने वाली परिवर्तनकारी पहलों और सहयोग के नए और सकारात्मक युग की शुरुआत होगी।

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान साझा आकांक्षाओं और सामूहिक सफलता के मार्ग के विषय पर प्रकाश डाला गया। पीएफटीआई के निदेशक डॉ. अंशुल ढींगरा ने कहा कि भारत और जापान एक साथ आते हैं तो हमारे समक्ष असीम संभावनाएं उपस्थित होती हैं। हमारी साझा विरासत हमारी ताकत है और हमारा संयुक्त भविष्य चमकदार है। इससे जापान के साथ पीएफटीआई के सदस्यों को आगे बढ़ने के अनेक अवसर मिलेंगे। प्रशांत गोडघाटे ने एक विस्तृत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएफटीआई के चेयरमैन दीपक मैनी और निदेशक आरएल शर्मा ने की।

Advertisement

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में पीएफटीआई की टीम से गुरुग्राम अध्यक्ष पीके गुप्ता, महासचिव राकेश बतरा, कोर कमेटी सदस्य डीपी गौर, अमन गुप्ता, संजय कालरा, विनोद पाहिलजानी और रमनदीप सिंह ने जेआईआईपीए प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल में मयूमी कोयामा और विक्रम मीणा निदेशक (जेआईपीए) रायो इजुमी (निदेशक, फैशन क्लॉथ फुरुशिमा), किलाकस मार्कस (अध्यक्ष, असाही प्रवास, जापान) और शंकर नोगुची (अध्यक्ष, स्पाइस लैब टोक्यो) उपस्थित रहे।

Advertisement
×