Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जींद में अग्रवाल युवक- युवती परिचय सम्मेलन 7 सितंबर को

जींद के महाराजा अग्रसेन स्कूल में प्रस्तावित 7 सितम्बर को उत्तर भारत के ऐतिहासिक विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा ने उत्तर भारत में 450 रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाए हैं। मंगलवार को यह जानकारी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जींद के महाराजा अग्रसेन स्कूल में प्रस्तावित 7 सितम्बर को उत्तर भारत के ऐतिहासिक विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा ने उत्तर भारत में 450 रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाए हैं।

मंगलवार को यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष एवं समारोह के आयोजक डा. राजकुमार गोयल ने बताया कि इस ऐतिहासिक परिचय सम्मेलन को लेकर पूरे उत्तर भारत में बिग नेटवर्क तैयार किया गया है। उत्तर भारत में कुल 450 से ज्यादा स्थानों पर रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाए गए हैं।

Advertisement

गोयल ने कहा कि परिचय सम्मेलन का उद्देश्य विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवतियों का परिचय करवाना, समाज में रिश्तों के संजाल को मजबूत करना, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना और नई पीढ़ी को एक मजबूत वैवाहिक मंच उपलब्ध करवाना है। हरियाणा में 300 स्थानों पर रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाए गए हैं। उत्तर भारत के अन्य राज्यों में 150 से ज्यादा स्थानों पर ये सेंटर बनाए गए हैं। हरियाणा में तो हर जिले, हर विधानसभा क्षेत्र और हर मंडी व कस्बे में रजिस्ट्रेशन होगा। यह सम्मेलन आज तक का सबसे बड़ा सम्मेलन होगा। उन्होंने कहा कि परिचय सम्मेलन आज के समय की जरूरत बन कर रह गया है। यह न केवल जीवन साथी चयन की प्रक्रिया को सरल, गरिमापूर्ण और पारदर्शी बनाता है, बल्कि समाज को संगठित भी करता है। इस अवसर पर रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, दीपक गर्ग, मनीष गर्ग, रजत सिंगला, गोपाल जिंदल, राजेश गोयल, बजरंग लाल सिंगला, जयभगवान सिंगला, सतीश कुमार, सुनील गोयल, सुभाष डाहौला, नरेश अग्रवाल, सुशील मौजूद थे।

Advertisement
×