Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अग्रवाल महिला विकास समिति ने मनाया तीज सिंधारा उत्सव, गुजराती संस्कृति की रही धूम

अग्रवाल महिला विकास समिति का तीज सिंधारा उत्सव मिड टाउन ग्रैंड में धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव में गुजराती संस्कृति की धूम रही और बड़े ही मनोरंजक ढंग से हमारी बा व बेन एवं हारो डिकरो व डिकरी चुने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार में रविवार को तीज सिंधारा उत्सव में बच्चों को सम्मानित करते पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

अग्रवाल महिला विकास समिति का तीज सिंधारा उत्सव मिड टाउन ग्रैंड में धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव में गुजराती संस्कृति की धूम रही और बड़े ही मनोरंजक ढंग से हमारी बा व बेन एवं हारो डिकरो व डिकरी चुने गए। इस दौरान अग्रवाल महिला विकास समिति ने सामाजिक सरोकारों से जुड़कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देते हुए निशुल्क पौधे वितरित किए और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों को 11 हजार रुपये की एफडी भी सेवार्थ भाव से प्रदान की।

बा स्पर्धा में सरोज गर्ग प्रथम व नीलम बंसल द्वितीय रही जबकि बेन स्पर्धा में प्रीति सिंगला ने पहला स्थान और बबीता चौधरी ने दूसरा स्थान हासिल किया। सभी प्रतिभागी बच्चों को डिकरो व डिकरी स्पर्धा का पुरस्कार दिया गया। तीज सिंधारा उत्सव के दौरान मिड टाउन ग्रैंड का सभागार विभिन्न स्टॉल से सुसज्जित दिखाई दिया। विभिन्न प्रकार के वस्त्र, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, हैंडिक्रा ट, राखियां, सौंदर्य प्रसाधन, खिलौने, पकवान, गिफ्ट आइटम, चॉकलेट व चटपटी चाट पकौड़ी के स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।

Advertisement

इस अवसर पर युवतियों ने हाथों पर मेहंदी लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन भी किया। झूले झूलकर बच्चों व युवतियों ने खूब आनंद उठाया। दर्शकों के मनोरंजन के लिए तंबोला की व्यवस्था रही और आयोजक मंडल ने लक्की ड्रॉ निकालकर व सरप्राइज गिफ्ट देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।

उन्होंने बताया कि उत्सव में पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला, डॉ. प्रतिमा गुप्ता, समाजसेविका पंकज संधीर, कविता बंसल, पुनीता गुप्ता, मधु बंसल, ज्योति डालमिया व कविता केडिया अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

संस्थाओं ने चलाया अभियान, 200 पौधे लगाए

हरियाली तीज पर हमारा प्यार हिसार और ग्रीन हिसार फिट हिसार की टीमों ने मिलकर मॉडल टाउन, हिसार की ग्रीन बेल्ट संख्या-3 (पुष्पा कॉम्प्लेक्स के सामने) में पौधारोपण अभियान चलाया। सुबह 6 बजे से ही दोनों संस्थाओं के स्वयंसेवक पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ एकत्रित हुए और लगभग 200 पौधे लगाए। इस आयोजन में डॉ. एसके गर्ग, डॉ. राजकुमार वर्मा, प्रो. हरीश भाटिया, डॉ. रमेश भाटी, डॉ. विजय कादयान, सत्येंद्र यदुवंशी, राजेन्द्र, जितेंद्र बंसल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया।

Advertisement
×