अग्रवाल समाज देश के विकास में अग्रणी : रणबीर गंगवा
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि अग्रवाल समाज देश का एक अग्रणी, प्रगतिशील और राष्ट्रहित में योगदान देने वाला समाज है। महाराजा अग्रसेन ने 'एक ईंट–एक रुपया' जैसे ऐतिहासिक संकल्प के माध्यम से समाज में सहयोग, आपसी सहायता और सामूहिक विकास की नींव रखी थी। उनका उद्देश्य था कि जरूरत के समय समाज का प्रत्येक व्यक्ति दूसरे के साथ खड़ा हो, जिससे किसी पर अतिरिक्त बोझ न पड़े और हर परिवार सम्मान के साथ अपना घर, व्यवसाय और जीवन आगे बढ़ा सके। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा शनिवार को स्वामी सुंदरदास अग्रवाल सेवा सदन धर्मशाला में आयोजित भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह में नागरिकों को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री रणबीर गंगवा ने अग्रवाल समाज की धर्मशाला निर्माण के लिये दिये 21 लाख
इस अवसर पर उन्होंने अपने ऐच्छिक कोटे से धर्मशाला निर्माण के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज सदियों से सहयोग, सेवा और राष्ट्र निर्माण की परंपरा को मजबूती से आगे बढ़ाता आया है। महाराजा अग्रसेन की दूरदर्शिता, लोक कल्याण और समानता की सोच आज भी समाज का मार्गदर्शन करती है। उन्होंने बताया कि अग्रसेन जी ने आर्थिक सहयोग के साथ-साथ नैतिक मूल्यों, न्याय, प्रेम और समानता को समाज के केंद्र में रखा और हर व्यक्ति को एक समान मानने की सोच दी।
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि आज देश की जीडीपी में अग्रवाल समाज का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह समाज व्यापार, उद्योग, सेवा और उद्यमिता के क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। न केवल अपना व्यवसाय बढ़ाने में, बल्कि हजारों-लाखों लोगों को रोजगार देने, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाजसेवा और जनकल्याण के कार्यों में भी निरंतर आगे रहता है। इसी वजह से इस समाज को भामाशाह समाज भी कहा जाता है।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला किसी एक समाज तक सीमित नहीं होती, बल्कि 36 बिरादरियों के लिए सेवा और सहयोग का केंद्र होती है। शहर के मध्य स्थित यह नई धर्मशाला सामाजिक कार्यक्रमों, विवाह, सामूहिक बैठकों और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र बनेगी और लोगों को एक मंच पर जोड़ने का कार्य करेगी।
