भव्य और दर्शनीय बनेगा पलवल का आगरा चौक : गौरव गौतम
खेल राज्यमंत्री ने 1.60 करोड़ से सौंदर्यीकरण कार्य का किया शिलान्यास
खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने मंगलवार को पलवल में 1.60 करोड़ से बनने वाले आगरा चौक के सौंदर्यीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर नगर परिषद चेयरमैन डॉ. यशपाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, मार्केट कमेटी के चेयरमैन पंकज विरमानी व जिला नगर आयुक्त मनीषा के अलावा पार्षद मौजूद रहे। खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि आगरा चौक का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसमें करीब 6 महीने का समय लगेगा। उसके बाद आगरा चौक भव्य और एक दर्शनीय चौक में परिवर्तित हो जाएगा। उन्होंने पलवल को सुंदर व स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है। पलवल में विकास का पहिया लगातार चलता रहेगा।
उन्होंने कहा कि पलवल में 100 बेड का सरकारी अस्पताल बनाया जा रहा है, यह प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर तैयार होगा। वहीं नगर परिषद एवं पीडल्ब्यूडी विभाग द्वारा मॉडल रोड बनाए जा रहे हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद पलवल शहर में एंट्री पाॅइंट पर 2 सुंदर गेट बनाए जाएंगे। रेलवे लाइन पार क्षेत्र में लोगों को बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा। इस मौके पर नगर परिषद पलवल के चेयरमैन डॉ. यशपाल ने कहा कि पलवल शहर को साफ व सुंदर शहर बनाने का कार्य युद्व स्तर पर चल रहा है।