आगरा नहर मार्ग बंद, केवल कांवड़ यात्री आ सकेंगे, 25 वैकल्पिक रूट तैयार
आगरा नहर मार्ग को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। सावन महीने में शुरू हुई कांवड़ यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ये फैसला लिया है। कांवड़ यात्रा के खत्म होने 23 जुलाई तक यह रोक रहेगी। इस दौरान केवल कांवड़ यात्री और उनके वाहन ही इस मार्ग का प्रयोग कर सकेंगे। पुलिस ने आम नागरिकों के लिए 25 वैकल्पिक मार्ग तैयार किए हैं, ताकि अन्य वाहन चालकों को भी सहूलियत मिल सके।
दिल्ली के कालिंदी कुंज से आने वाले कांवडि़ए डीएनडी.केएमपी एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड होते हुए सेहतपुर पहुंच रहे हैं, जहां से वे आगरा नहर मार्ग पर प्रवेश कर रहे हैं। कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए 1500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा मार्ग पर 12 एम्बुलेंस, 8 फायर ब्रिगेड वाहन और 8 क्रेन भी तैनात की गई हैं। शिविरों में सीसीटीवी और महिला सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।
ये रूट बनाए : पुलिस ने मीठापुर, जैतपुर और दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों को डीएनडीए केएमपी एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर भेजने के लिए चिह्नित प्वाइंट्स बनाए हैं। आगरा नहर मार्ग से प्रतिदिन लगभग 50,000 वाहन नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली की ओर जाते हैं। मार्ग बंद होने के कारण इन सभी को हाईवे और एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट किया जा रहा है, जिससे यातायात का दबाव बढ़ने की आशंका है।