हिसार छावनी में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू
भारतीय सेना ने शुक्रवार को हिसार छावनी में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू की है। यह रैली 13 अगस्त तक जारी रहेगी। इसका उद्देश्य विभिन्न अग्निवीर पदों, जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) व अन्य सैन्य पद पर जवानों की भर्ती करना है। यह भर्ती रैली हिसार, जींद, सिरसा और फतेहाबाद जिलों के उम्मीदवारों के लिए खुली है। अग्निवीर पदों में जनरल ड्यूटी (जीडी), तकनीकी, क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी और ट्रेड्समैन (10वीं और 8वीं पास) शामिल हैं। इसके अलावा भर्ती में स्थायी श्रेणियों के लिए भी उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिनमें आरटी जेसीओ, जेसीओ कैटरिंग, सिपाही फार्मा, एनए तकनीकी, हवलदार शिक्षा और हवलदार एसएसी शामिल हैं। ये पद हरियाणा (गुरुग्राम को छोड़कर) और हिमाचल प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए खुले हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपने पंजीकृत ई-मेल आईडी पर प्रवेश पत्र अवश्य देखें और रैली स्थल पर अपना प्रवेश पत्र, आवेदन पत्र, आधार कार्ड और पैन कार्ड अवश्य लाएं।