Aggarwal Samaj विवाह योग्य युवक-युवतियों को मिलेगा मंच : महावीर गुप्ता
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा 7 सितंबर को जींद में आयोजित होने वाले युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को अग्रसेन स्कूल, गांधीनगर में बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता स्कूल प्रधान महावीर गुप्ता ने की। गुप्ता ने कहा...
Advertisement
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा 7 सितंबर को जींद में आयोजित होने वाले युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को अग्रसेन स्कूल, गांधीनगर में बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता स्कूल प्रधान महावीर गुप्ता ने की।
गुप्ता ने कहा कि यह सम्मेलन केवल रिश्तों के मेल का अवसर नहीं, बल्कि समाज की सांस्कृतिक गरिमा और पारंपरिक मेहमाननवाजी का प्रतीक भी होगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि मेहमानों के स्वागत-सत्कार में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
Advertisement
आयोजक व प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बताया कि यह मंच विवाह योग्य युवक-युवतियों को एक ही स्थान पर परिचय, संवाद और वैवाहिक संभावनाओं के उद्देश्य से मिलने का सार्थक अवसर प्रदान करता है।
बैठक में अशोक गोयल, ईश्वर गोयल, सतपाल जैन, अनिल बंसल, सावर गर्ग, रामधन जैन, पवन बंसल, सोनू जैन, मनीष गर्ग व अमर बंसल सहित समाज के कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।
Advertisement