ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फिर वही घोड़े... होगा हरियाणा का वही मैदान...देखेगा हिंदुस्तान : दीपेंद्र

पृथला में विधायक रघुबीर तेवतिया का धन्यवाद समारोह, शायराना अंदाज में बोले सांसद
पृथला में कांग्रेस विधायक रघुबीर तेवतिया के धन्यवाद समारोह में जुटे समर्थक और मंच पर मौजूद सांसद दीपेंद्र हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, विधायक रघुबीर तेवतिया, मास्टर ऋषिपाल, सुमित गौड़ व अन्य। -हप्र
Advertisement

पलवल, 9 मार्च (हप्र)

कांग्रेस विधायक रघुबीर तेवतिया द्वारा पृथला क्षेत्र की जनता के लिए आयोजित धन्यवाद समारोह में जुटी भीड़ से गदगद रोहतक के सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने रविवार को पृथला से हरियाणा में संघर्ष का बिगुल फूंका। समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे दीपेंद्र ने शायराना अंदाज में समर्थकों में जोश भरते हुए कहा कि ‘फिर वही घोड़े, होगा हरियाणा का वही मैदान-देखेगा हिंदुस्तान।’ उन्होंने कहा कि हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए 2029 के लिए भाजपा के खिलाफ लोगों का जनमत प्राप्त करेंगे। इसलिए अभी से संघर्ष के लिए जुटना होगा। इस पर समर्थकों ने हाथ उठाकर उनका समर्थन किया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यहां जुटे हजारों लोग बता रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को काम के आधार पर वोट नहीं मिले बल्कि साम-दाम-दंड-भेद के आधार पर जनादेश को मैनेज करके सरकार बनाई है। प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से दुखी है। भाजपा ने हरियाणा में भले ही सत्ता हासिल की हो लेकिन जनभावना आज भी कांग्रेस के साथ हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने की। इस मौके पर समस्त पृथला क्षेत्र की 36 बिरादरी व हर वर्ग के लोगों की तरफ से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान का पगड़ी बांधकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत और सम्मान भी किया गया।

दीपेन्द्र हुड्डा ने विधायक रघुबीर तेवतिया सहित जनता का आभार जताते हुए कहा कि पृथला की जनता ने रघुबीर तेवतिया को 21 हजार से अधिक वोटों से जिताकर जो आशीर्वाद दिया है वह उसका कर्ज तो नहीं उतार सकते लेकिन आपके सम्मान व विकास की हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी।

सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार से हमारी मांग है कि चुनाव के समय जनता से किये वादों को पूरा करे। हरियाणा में मजबूत विपक्ष है और सरकार की कार्यशैली पर हमारी पैनी निगाह रहेगी। उन्होंने भाजपा की लगभग 6 महीने की सरकार को पूरी तरह से फेल बताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा ने लोक कल्याण के लिए नहीं, बल्कि जनता को कदम-कदम पर धोखा देने के लिए ही प्रदेश में सरकार बनाई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी तरह गरीब, दलित व पिछड़ा विरोधी है। भाजपा को अपनी इस गरीब, दलित, पिछड़ा व मध्यम वर्ग विरोधी मानसिकता को बदलना चाहिए और चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करना चाहिए।

दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा की दुर्दशा के लिये भाजपा सरकार जिम्मेदार है। सरकार ने चुनाव के समय लोगों से बहुत-सी बातें कही, लेकिन अब धरातल पर उसके विपरीत कदम उठा रही है। जैसे एचकेआरएन के जरिये लगे कर्मियों को पक्का करने की बात थी लेकिन अब कर्मचारियों को निकालने की तैयारी हो रही है। तेजी से बीपीएल कार्ड खत्म किए जा रहे हैं। हरियाणा आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी, नशाखोरी का शिकार है। यह प्रदेश विकास की पटरी से उतर गया है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक नीरज शर्मा, विजय प्रताप सिंह, रोहित नागर, पराग शर्मा, मास्टर ऋषिपाल, प्रदेश प्रवक्ता तरूण तेवतिया, सुमित गौड़, नीरज गुप्ता, अनिल कुमार, अब्दुल गफ्फार कुरेशी, डॉ. मुकेश भाटी, लक्ष्मण, रिंकू चंदीला, गिरीश भारद्वाज, फिरे पोसवाल, ठाकुर राजाराम, डालचंद डागर, पवन रावत, कृष्ण अत्री, संजय सोलंकी, रेणु चौहान, सविता चौधरी, पूनम सिनसिनवार समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

जनता के विश्वास पर आंच नहीं आने देंगे : रघुबीर तेवतिया

इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक पृथला के विधायक रघुबीर तेवतिया ने उपस्थित विशाल जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भले ही वह विपक्ष में हैं लेकिन जनता के विश्वास पर आंच नहीं आने देंगे। पृथला क्षेत्र के विकास व मान-सम्मान के लिए हर स्तर पर आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने उपस्थित जनता से दोनों हाथ उठवाकर 2029 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत का भी विश्वास दिलाया।

भाजपा सरकार घपलों-घोटालों की सरकार : उदयभान

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने भाजपा को घपलों व घोटालों की सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि नगर निगम में 200 करोड़ रुपये का घोटाला सहित अवैध खनन घोटाला, शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, भर्ती घोटाला समेत कई दर्जन घोटाले इस सरकार ने अंजाम दे डाले।

Advertisement