विज की धमकी के बाद वीआईपी नंबर का रेट गिरकर रह गया 23 प्रतिशत
दो सप्ताह पूर्व 26 नवबर को एक करोड़, 17 लाख रुपये की बोली लगने पर चर्चा में आए चरखी दादरी जिले के बाढड़़ा सब डिवीजन के वीआईपी नंबर एचआर 88बी 8888 का रेट पर्यवहन मंत्री अनिल विज की जांच करवाने की धमकी के बाद गिरकर 22 प्रतिशत पर रह गया।
बुधवार शाम को संपन्न हुई बोली में कैथल की सुषमा ने इस नंबर की बोली 26 लाख, 71 हजार रुपये लगाई है जो एक करोड़, 17 लाख रुपये की राशि की महज 22.83 प्रतिशत राशि है। अब सुषमा के पास 16 दिसंबर की रात 12 बजे यह राशि जमा करवाने का समय है। यदि वह यह राशि जमा नहीं करवा पाई तो उसकी 11 हजार रुपये की प्रतिभूति राशि जब्त कर ली जाएगी और यह नंबर फिर से बोली के लिए खेल दिया जाएगा। इस नंबर पर एक करोड़, 17 लाख रुपये की बोली लगाने वाले हिसार के व्यपारी सुधीर ने इस बार बोली में हिस्सा नहीं लिया। पिछली बार उन्होंने इस नंबर पर लगाई गई बोली की राशि निर्धारित समय पर जमा नहीं करवाई जिसके कारण यह नंबर फिर से बोली में शामिल किया गया था। इतनी ज्यादा राशि की बोली लगाने और फिर उस राशि को जमा न करवाने के कारण परिवहन मंत्री ने बोलीदाता की आयकर विभाग से जांच करवाने के आदेश दिए थे।
वहीं, इस बोली में गुरुग्राम के वीआईपी नंबर एचआर 26एफवाई 0001 की बोली 22 लाख, 80 हजार रुपये की लगी है। इसी प्रकार फरीदाबाद के वीआईपी नंबर एचआर 51सी 0001 की बोली 19 लाख, 17 हजार रुपए की लगी है। परिहवन विभाग की बोली में बुधवार को कुल 768 नंबरों की बोली लगी जिसमें कुल 1615 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इससे पूर्व सुधीर ने बताया कि उसको वीआईपी नंबर लेने का शौक है और उसके पास 0777 के चार नंबर है। पिछले दिनों उनके ज्योतिषी ने उनको सलाह दी कि वाहन नंबर 0777 से ज्यादा भाग्यशाली नंबर 8888 रहेगा। इसके बाद उन्होंने एक लाख, 60 हजार रुपये का दूसरी सीरीज का 8888 नंबर लिया भी था। वह हर तरह की जांच के लिए तैयार है।
