Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विपक्षी उप राष्ट्रपति के बाद बिहार चुनाव भी हारेंगे : धर्मबीर सिंह

सांसद ने कांग्रेस पार्टी पर किया कटाक्ष, अधिकारियों संग मीटिंग की
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी में बृहस्पतिवार को अधिकारियों की मीटिंग में निर्देश देते सांसद धर्मबीर सिंह। -हप्र
Advertisement
भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों पर तंज कसा कि विपक्ष  बिहार चुनाव भी हारेगा। उन्होंने कहा कि  विपक्ष द्वारा जहां उप राष्ट्रपति चुनाव में आत्मा की आवाज से जीत का दावा किया तो वे हार गए और एनडीए की जीत हुई। यही हाल इनका बिहार चुनाव में होगा। उनकी आत्मा की आवाज बोलेगी और भाजपा चुनाव जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। क्योंकि एनडीए के प्रति भारत की आत्मा बोलती है।

बिहार चुनाव भी हारेंगे दावा करने वाले : सांसद

सांसद धर्मबीर सिंह ने  कहा कि विपक्ष जो पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत का दावा कर रहा था, वह अब बिहार चुनाव भी बुरी तरह होरेंगे। वे यहां  के लघु सचिवालय में भारी बारिश के कारण विभिन्न स्थानों पर उत्पन्न हुई जलभराव की स्थिति की बैठक में समीक्षा की। बैठक में बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास, डीसी मुनीष नागपाल की मौजूदगी में सांसद ने कहा कि सरकार अब गांवों में बांध बनाकर बारिश के पानी को रोकेगी। अस्थाई तालाब व ड्रेन बनाकर खेतों के जलभराव से निपटा जाएगा। साथ ही कहा कि हरियाणा में 1995 के बाद पहली बार आई बारिश से किसान व आमजन को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में जहां पूरी सरकार फील्ड में उतर गई है वहीं अधिकारी भी समाधान बारे कार्य कर रहे हैं।

Advertisement

सांसद ने भविष्य में बाढ़ से निपटने के पुख्ता प्रबंधों को लेकर अधिकारियों को स्थाई समाधान के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों से अब तक के किए कार्यों का हिसाब मांगा। सांसद ने स्पष्ट कहा कि कोताही बर्दाश्त नहीं होगी, अब जो हालात हैं उनका स्थाई समाधान किए जाएं। साथ ही सांसद ने अधिकारियों को जलभराव का जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिए।

वहीं लोगों की समस्याएं भी सुनते हुए अधिकारियों को समाधान के बारे में कहा। इस अवसर पर नप चेयरमैन बक्शीराम सैनी, एसडीएम दादरी योगेश सैनी, सीईओ डा. विरेन्द्र सिंह, एसडीएम आशीष सांगवान, सीटीएम प्रीति रावत, चेयरमैन सुधीर चांदवास व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर सहित विभिन्न विभागों अधिकारी मौजूद रहे।

रेल मंत्री से मिले सांसद धर्मबीर, तीन मांगाें पर मिली सहमति

Advertisement
×