महापंचायत के बाद अस्पताल संघर्ष समिति अध्यक्ष की मौत
रेवाड़ी, 29 जून (हप्र)
200 बेड अस्पताल के अस्पताल की मांग को लेकर रामगढ़ भगवानपुर में बुलाई गई महापंचायत के बाद अस्पताल संघर्ष समिति रामगढ़ भगवानपुर के अध्यक्ष रामेहर सिंह का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे पिछले 13 दिनों से धरना स्थल पर आंदोलन में जुटे हुए थे और रविवार को हुई महापंचायत में भी अपने विचार रखे थे।
लेकिन पंचायत खत्म होने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से समिति को गहरा दुख हुआ है और सभी ने उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की है। ग्रामीणों का कहना कि उन्होंने अस्पताल को बनवाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। रामेहर सिंह, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं। जिस दिन पूरा क्षेत्र रामपुरा हाउस में राव साहब से मिलने गया उस दिन भी वह लोगों के साथ गए। जब राव साहब लोगों से नहीं मिले तो अध्यक्ष रामेहर सिंह के दिल को बहुत ही ठेस पहुंची। उनका कहना था कि जिस नेता के लिए हम सारी उम्र मेहनत करते रहे आज उस नेता ने हमसे मिलने तक से इनकार कर दिया।