मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मारपीट के बाद होडल के सरकारी अस्पताल पहुंचे दो पक्ष फिर भिड़े

मरीजों में मची भगदड़, दहशत का माहौल
होडल के सरकारी अस्पताल में झगड़े के दौरान तोड़फोड़ करता युवक। -निस
Advertisement
होडल के सरकारी अस्पताल में बुधवार की देर रात आपस में झगड़ा होने पर एमएलआर कटाने आए दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसके कारण अस्पताल में भारी नुकसान पहुंचा है। करमन गांव के दो पक्षों में बीती रात आपस में झगड़ा हो गया था। दोनों ही पक्षों के लोग एमएलआर कटाने के लिए होडल के सरकारी अस्पताल में आए थे। अचानक ही दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी और यह मारपीट में बदल गई। इस मारपीट में लाठी डंडों का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे सरकारी अस्पताल में कुर्सियों व अन्य सामान के टूट जाने से भारी नुकसान पहुंचा है। अस्पताल में रात को 2:30 बजे घटित इस घटना से वहां पर रह रहे मरीजों में भगदड़ मच गई तथा दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच झगड़े से सरकारी अस्पताल के शो केस कांच , कंप्यूटर तथा अन्य सामान के टूट जाने के कारण नुकसान हुआ है। अस्पताल प्रशासन द्वारा अभी इसका मुआयना किया जा रहा है तथा शीघ्र होडल के पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करके उनके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। इस प्रकार से सरकारी अस्पताल में मारपीट होने के कारण नागरिकों में भी दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। अस्पताल में इलाज कर रहे मरीजों में भारी दहशत व्याप्त हो गई थी और नागरिकों ने इस झगड़े में शामिल सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है ताकि आगे से कोई भी पक्ष इस प्रकार से अस्पताल में झगड़ा नहीं कर सके।

 

Advertisement

 

Advertisement