प्रदर्शन के बाद सफाई कर्मियों ने सौंपा हड़ताल का नोटिस
लंबित मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने एक बार फिर से आंदोलन का ऐलान किया है। सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को हाथों में काले झंडे लेकर शहर में प्रदर्शन किया तथा धरना देकर सरकार की वायदाखिलाफी के विरोध में रोष भी जताया। प्रदर्शन के बाद उन्होंने हड़ताल का नोटिस भी दिया। सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को नगर पालिका कर्मचारी संघ के नेतृत्व में शहरी स्थानीय निकाय विभाग मंत्री विपुल गोयल के नाम डीएमसी के माध्यम से हड़ताल का नोटिस सौंपा। नोटिस में कहा गया कि सफाई कर्मचारी नगर पालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले 20 और 21 अगस्त को सभी पालिका, परिषद, निगमों व फायर के कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे। 10 व 11 सितंबर को प्रदेश के सभी विधायकों को मांगपत्र सौंपेंगे, 26 सितंबर को जिला उपायुक्त कार्यालय पर एक दिवसीय प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के सभी उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपंगे। नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव पुरूषोत्तम दानव ने बताया कि नगर पालिका, परिषद, निगमों व फायर के कर्मचारियों की न्याय उचित मांगें लंबे समय से लंबित है।