मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चार अक्तूबर के बाद फिर से करेंगे गुरुग्राम का नॉनस्टॉप विकास : नवीन गोयल

गुरुग्राम, 25 अगस्त (हप्र) ‘अपने स्तर पर जितना बन सका है, गुरुग्राम के लिए काम किया है। अब आप सबके आशीर्वाद से हरियाणा विधानसभा पहुंचकर सरकार का हिस्सा बनकर काम करना है। सभी के सहयोग से 4 अक्तूबर के बाद...
गुरुग्राम के लक्ष्मी गार्डन में रविवार को जनसंवाद कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ का अभिवादन करते डाॅ. डीपी गोयल व नवीन गोयल। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 25 अगस्त (हप्र)

‘अपने स्तर पर जितना बन सका है, गुरुग्राम के लिए काम किया है। अब आप सबके आशीर्वाद से हरियाणा विधानसभा पहुंचकर सरकार का हिस्सा बनकर काम करना है। सभी के सहयोग से 4 अक्तूबर के बाद फिर से गुरुग्राम का विकास नॉनस्टॉप करेंगे।’ नवीन गोयल, डाॅ. डीपी गोयल खांडसा रोड स्थित लक्ष्मी गार्डन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने बड़ी माला से स्वागत किया। पगड़ी पहनाकर सम्मान दिया।

Advertisement

जनसंवाद कार्यक्रम में नवीन गोयल ने चुनाव प्रचार को गति देते हुए कहा कि हमें अपने गुरुग्राम को विकसित बनाने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने हैं। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि पांच साल की मेहनत को सत्यापित करते हुए आप सभी मेरा सहयोग देंगे। अब मात्र 30 दिन बाकी है। इन 30 दिन में हर कोई नवीन गोयल बनकर काम करे।

इस अवसर पर पूर्व जिला खेल अधिकारी परसराम, बीडी सचदेवा, जीएन शर्मा, शहाबुद्दीन, एलएन शर्मा, बलवंत सिंह, आरपी सिंह चौहान, जगन्नाथ आहुजा, सुरेश सेठी, नरेश गेरा, सुभाष गांधी, अनिल कुमार, मेघराज बुद्धिराजा, महेश सारवान, खांडसा रोड के व्यापारी, प्रदीप महलावत, जयभगवान दहिया, रूपचंद बघेल, उत्तराखंड समाज से संरक्षक केशव दत्त शर्मा, दिनेश यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisement