ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जलभराव स्थलों का निरीक्षण कर ठेकेदार की लापरवाही पर जताई नाराजगी

नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त यश जलुका ने शनिवार को वार्ड-27 में विभिन्न जलभराव बिंदुओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विनायक प्लाजा, ज्योति हॉस्पिटल, कोर्ट रोड और बर्फ खाना के समीप जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण...
Advertisement
नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त यश जलुका ने शनिवार को वार्ड-27 में विभिन्न जलभराव बिंदुओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विनायक प्लाजा, ज्योति हॉस्पिटल, कोर्ट रोड और बर्फ खाना के समीप जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट रूप से सामने आया कि संबंधित ठेकेदार ने ना तो नालों की सफाई एवं गाद निकालने का कार्य समय पर किया और ना ही जल निकासी के लिए आवश्यक मशीनरी उपलब्ध कराई।

निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता आशीष छाछिया ने बताया कि स्टॉर्म वॉटर ड्रेन की सफाई एवं गाद निकासी तथा बरसात के दौरान पानी व सीवेज निकासी हेतु मशीनरी किराये पर लेने का कार्य दा मेटा कॉरपोरेशन को-ऑपरेटिव सोसायटी को सौंपा गया था। एजेंसी ने अब तक न तो सहमति अनुसार मशीनरी साइट पर उपलब्ध कराई और न ही तय स्थानों पर नालों की सफाई की। ठेकेदार मोहित भी निरीक्षण के समय मौके पर उपस्थित थे, जिन्होंने देरी की जिम्मेदारी स्वीकार की। इसके आधार पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा सामान्य अनुबंध शर्तों की धारा-2 के तहत संबंधित एजेंसी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की मंजूरी दे दी गई है।

Advertisement

अतिरिक्त निगमायुक्त की सख्त चेतावनी

अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि नगर निगम बरसात के दौरान जल निकासी को लेकर पूरी तरह गंभीर है। यदि किसी भी स्तर पर मशीनरी या सेवाओं में देरी हुई तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित एजेंसियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जलभराव से जनता को हो रही परेशानियों के प्रति निगम की प्राथमिकता स्पष्ट है और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही अस्वीकार्य है।

जनहित में निगम की तत्परता

उन्होंने कहा कि नगर निगम लगातार मानसून के दौरान जलभराव की समस्या से निपटने के लिए प्रयासरत है। हालांकि, यदि अनुबंधित एजेंसियां समय पर अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करतीं, तो इसका असर सीधे नागरिकों पर पड़ता है। ऐसे में निगम ने यह भी संकेत दिया है कि लापरवाह ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने जैसे सख्त कदम भी उठाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी एजेंसी या व्यक्ति अपने कर्तव्यों में ढिलाई बरतेगा, उसे कानूनी और प्रशासनिक दोनों स्तरों पर जवाब देना होगा।

कार धोने के कार्य में पेयजल के उपयोग पर सर्विस स्टेशन पर कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान जब अतिरिक्त निगमायुक्त भीम नगर क्षेत्र में पहुंचे तो उन्होंने यहा ऑटो मार्केट में एक सर्विस स्टेशन में कार धोने के कार्य में पेयजल का उपयोग पाया। उन्होंने मौके पर ही सर्विस सेंटर संचालक पर पेनल्टी लगाने तथा पानी का कनेक्शन काटने के निर्देश कनिष्ठ अभियंता को दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल का दुरुपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News