मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चार दिन बाद अटेली तहसील में कामकाज पटरी पर

अधिवक्ताओं की हड़ताल समाप्त
अटेली तहसील परिसर में रजिस्ट्री कार्य बहाल कराने की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते अधिवक्ता। -निस
Advertisement

अटेली तहसील में रजिस्ट्री कार्य बाधित होने के चलते चार दिन से जारी अधिवक्ताओं की हड़ताल सोमवार को समाप्त हो गई। अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के नेतृत्व में जिला उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद प्रशासन ने तहसील में रजिस्ट्री के लिए तयशुदा कार्यदिवस घोषित कर दिए हैं।

बीते डेढ़ सप्ताह से तहसील में न तो रजिस्ट्री हो रही थी, न ही अन्य राजस्व कार्य पूरे हो पा रहे थे। इससे न केवल मंडी अटेली शहर बल्कि 50 से अधिक गांवों के निवासी परेशान थे। बार एसोसिएशन के प्रधान संतोक प्रधान के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने सोमवार सुबह उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा, जिसमें समस्या का तत्काल समाधान मांगा गया।

Advertisement

दोपहर बाद उपायुक्त कार्यालय की ओर से आदेश जारी हुए, जिनके अनुसार नायब तहसीलदार दलबीर दुग्गल अब सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को अटेली में तथा मंगलवार और बृहस्पतिवार को कनीना में सेवाएं देंगे। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि तहसीलदार को स्टेशन छोड़ने या कार्यभार ग्रहण करने की सूचना संबंधित उपमंडल अधिकारी को अवश्य देनी होगी।

इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में अटेली तहसील परिसर में बारिश के दौरान जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान की मांग भी रखी।

ज्ञापन सौंपने वालों में ब्रह्म प्रकाश, विकास लहरी, विक्रम अटेली, सुमित गौड़, दिनेश कौशिक, कुलदीप शर्मा, जगदीश नैनावत, उमेश कौशिक, नरेंद्र यादव और संदीप कुमार सहित कई अधिवक्ता शामिल रहे। उपायुक्त ने सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

Advertisement
Show comments