Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पांच दिन बाद गौछी ड्रेन पर अधिकारियों के साथ पहुंचीं फरीदाबाद की मेयर

गौछी ड्रेन में कार सवार तीन युवकों के डूबने की घटना के पांच दिन बाद मेयर प्रवीण जोशी नगर निगम अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने पूरी गौछी ड्रेन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्रेन के किनारे लगी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गौछी ड्रेन में कार सवार तीन युवकों के डूबने की घटना के पांच दिन बाद मेयर प्रवीण जोशी नगर निगम अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने पूरी गौछी ड्रेन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्रेन के किनारे लगी ग्रिल तोड़ने वाले ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए। हालांकि एफआईआर कराने से पहले ठेकेदार को लेकर निगम जांच करेगा। क्योंकि गौछी ड्रेन के 10 किलोमीटर के क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर ग्रिल टूटी हुई है।

हैरानी की बात है कि इतनी बड़ी घटना के बाद कोई भी निगम अधिकारी मौके पर जायजा लेने नहीं गया। बृहस्पतिवार को मृतकों के परिजन ने मेयर प्रवीण जोशी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि गौछी ड्रेन में सफाई के दौरान ठेकेदार ने ग्रिल तोड़ दी। अगर वहां पर ग्रिल लगी होती तो युवकों को अपनी जान से हाथ नहीं धोना पड़ता। 29 अगस्त को गौछी ड्रेन में कार सवार तीन युवकों की गिरकर मौत हो गई थी। इन युवकों में पवन मोर्या, अमित झा और गौरव राजपूत शामिल थे। तीनों युवक आपस में गहरे दोस्त थे। इस घटना के बाद खुले नालों को लेकर लोगों ने निगम पर सवाल उठाए थे।

Advertisement

लोगों का कहना था कि निगम खुले नालों के दोनों तरफ दीवार नहीं बनवाता है। जिसकी वजह से आए दिन लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। मेयर ने संयुक्त आयुक्त जितेंद्र जोशी और अधीक्षण अभियंता ओमबीर सिंह को संबंधित ठेकेदार पर एफआइआर करवाने के आदेश दिए। अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंह ने कहा कि संबंधित कार्यकारी अभियंता को मामले की जांच के लिए कहा गया है। उनसे पूछा गया है कि टूटी हुई ग्रिल ठेकेदार ने निगम में जमा कराई है या नहीं।

Advertisement
×