गाड़ी में तेल डलवा कर पेमेंट किए बगैर फरार, दूसरा आरोपी भी काबू
रेवाड़ी, 19 मई (हप्र)
कुंड चौकी पुलिस ने गांव गोठड़ा में हाईवे मार्ट फिलिंग स्टेशन पर वेन्यू गाड़ी में पेट्रोल डलवा कर धोखाधड़ी करके बिना रुपये दिए फरार होने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव सुन्दरोज निवासी आकाश के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया की गांव गोठड़ा टप्पा खोरी निवासी योगेन्द्र ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह गांव गोठड़ा में हाईवे मार्ट फिलिंग स्टेशन पर सेल्समैन की नौकरी करता है। 8 जनवरी को शाम के समय दो व्यक्ति एक वेन्यू गाड़ी में सवार होकर फिलिंग स्टेशन पर आए और धोखाधड़ी करके अपनी गाड़ी में 4500 रुपये का पेट्रोल डलवा कर बिना पैसे दिये गाड़ी को लेकर भाग गए। आरोपियों ने टेप लगाकर गाड़ी के नंबर छिपा रखे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना खोल में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त एक आरोपी गांव राजपुरा इस्तमुरार निवासी पंकज कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी पंकज कुमार ने अपने साथी आकाश के साथ मिलकर इससे पहले भी गंगा फिलिंग स्टेशन कुंड, राव पेट्रोल पंप गांव पाडला व रिलायंस पेट्रोल पंप गांव मनेठी पर भी उपरोक्त वारदातों को अंजाम देना कबूल किया था। जो इस मामले में पुलिस ने रविवार को मामले में आकाश को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।