सदियों बाद देश को मिला मोदी जैसा नेता : श्रीनिवास शर्मा
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित
वीर सावरकर विचार मंच द्वारा बुधवार को नगर के बाल भवन परिसर में अक्षय वट के नीचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता बाल विकास अधिकारी वीरेन्द्र यादव ने की। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और मोदी के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद किया। कार्यक्रम का शुभारंभ शंखनाद से किया गया।
मंच के संस्थापक व सनातन धर्मी श्रीनिवास शर्मा शास्त्री ने कहा कि पूरे विश्व में नरेन्द्र मोदी ऐसे इकलौते नेता हैं, जिन्हें 27 देशों ने अपना सर्वाेच्च सम्मान प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि सदियों बाद देश को मोदी जैसा नेता मिला है, जिसने पूर्व विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हर देशवासी की इच्छा है कि वे दशकों तक इसी तरह भारत की सेवा करते रहें। उन्होंने कहा कि पहले सीएम व फिर पीएम के तौर पर कार्य करते हुए उन्होंने विकास को कोने-कोने तक पहुंचाया है। एक साधारण कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री पद तक पहुंचना उनके विलक्षण व्यक्तित्व का प्रमाण है।
वीरेन्द्र यादव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी का सम्पूर्ण जीवन गरीब, युवा, किसान, मातृ शक्ति को समर्पित रहा है। उनकी अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का करोड़ों लोग लाभ उठा रहे हैं।
इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल, सुरेश जाजोरिया, डाॅ. पवन गोयल, राममेहर यादव, डाॅ. रमेश, पंडित दलीप शास्त्री, प्रदीप गौड़, बीईओ करण सिंह, रोहित यादव, श्रीभगवान यादव, शिव कुमार शर्मा, पवन गुप्ता, त्रिलोक चन्द रामायणी, हेमंत सिंहल, चेतराम सैनी, श्रीपति शेखावत, मधु यादव, रोहित यादव, सुरेन्द्र शर्मा, मोनू यादव, कृष्ण सैनी आदि मौजूद थे।