मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शादी का दबाव बनाने पर रस्सी से गला दबाकर ले ली जान

यूट्यूबर की मौत मामले में सहकर्मी गिरफ्तार
Advertisement

गांव हरसाना कलां में यूट्यूबर व हरियाणवी कलाकार पुष्पा की हत्या उसके सहकर्मी ने की थी। पुलिस ने आरोपी गांव हरसाना कलां निवासी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। पुष्पा का शव फंदे पर लटका मिला था, जिस पर उनकी मां ने संदीप पर बेटी की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश का आरोप लगाया था। आरोपी ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि शादी का दबाव बनाने पर उसने हत्या की थी। आरोपी सहकर्मचारी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया।  जानकारी के अनुसार, गांव रिंढाणा निवासी बाला देवी ने 5 अक्तूबर को सदर थाना पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी पुष्पा की शादी कई साल पहले जींद के गांव करेला निवासी पंकज के साथ हुई थी। पुष्पा अब एक वर्ष से गांव हरसाना कलां में संदीप के घर पर किराए पर रह रही थी। वह संदीप के साथ यूट्यूब चैनल पर हरियाणवी नाटक बनाती थी। बाला देवी ने आरोप लगाया था कि 4 अक्तूबर की रात संदीप ने कॉल कर बताया था कि पुष्पा ने फंदा लगा लिया है। वह अपनी बेटी उर्मिला व दामाद सुंदर के घर पानीपत के गांव शहरमालपुर में थी। परिजन घर पहुंचे और देखा कि पुष्पा का शव घर के कमरे के फर्श पर पड़ा पाया था। सदर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मामले में जांच करते हुए आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि पुष्पा उनके घर में ही रहती थी। वह पहले से शादीशुदा थी। अब वह उस पर अपने साथ शादी करने का दबाव बना रही थी। इसी के चलते उसने रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Advertisement
Advertisement
Show comments