Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मंडल आयुक्त से बैठक कर आफताब अहमद ने उठाया जल निकासी का मुद्दा

सोमवार को कांग्रेस के नूंह से विधायक आफताब अहमद ने फरीदाबाद मंडल आयुक्त संजय जून के साथ बैठक कर नूंह जिले से जल निकासी सुनिश्चित करने के प्रयास तेज करने की मांग उठाई। विधायक ने कहा कि भारी बारिश से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नूंह जिले में सोमवार को मंडलायुक्त संजय जून से भेंट करते कांग्रेस विधायक आफताब अहमद। -हप्र
Advertisement

सोमवार को कांग्रेस के नूंह से विधायक आफताब अहमद ने फरीदाबाद मंडल आयुक्त संजय जून के साथ बैठक कर नूंह जिले से जल निकासी सुनिश्चित करने के प्रयास तेज करने की मांग उठाई। विधायक ने कहा कि भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है, लोगों के जान-माल का नुकसान दुर्भाग्यपूर्ण है और इस कठोर समय में सरकार की मदद की दरकार है।

विधायक ने विशेष गिरदावरी कराकर मुआवजा देने, स्कूलों, घरों, खेतों, कब्रिस्तान, श्मशान, सरकारी भवनों आदि से पानी निकासी तेज करने के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि जलभराव से बीमारी फैलने का संकट आ गया है और ये फसल तो ख़राब हो ही गई अगली फसल भी खराब होने की संभावना अधिक नजर आ रही है, इसलिए किसानों को दोहरी मार से बचाने के लिए जल निकासी सुनिश्चित करना समय की आवश्यकता है। विधायक ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार अकेले नूंह में 5000 एकड़ भूमि जलमग्न है और फसल खराब हो चुकी है जबकि पूरे जिले में हालात काफी खराब हैं और लोगों को मदद की दरकार है, सरकार अधिक स्रोत लगाकर जल निकासी सुनिश्चित करने पर काम करे। फरीदाबाद मंडल आयुक्त संजय जून ने आश्वस्त करते हुए प्रयास तेज करने के निर्देश दिए हैं और कहा कि सभी की मदद का प्रयास किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
×